हिंदी किताबें संस्कृत पुस्तकें मराठी पुस्तके

आपके अवचेतन मन की शक्ति : जोसेफ मर्फी द्वारा हिंदी ऑडियो बुक | The Power of Subconscious Mind : by Dr. Joseph Murphy Hindi Audiobook

आपके अवचेतन मन की शक्ति : जोसेफ मर्फी द्वारा हिंदी ऑडियो बुक | The Power of Subconscious Mind : by Dr. Joseph Murphy Hindi Audiobook
पुस्तक का विवरण / Book Details
AudioBook Name आपके अवचेतन मन की शक्ति / The Power of Subconscious Mind
Author
Category,
Language
Duration 1:41 hrs
Source Youtube

The Power of Subconscious Mind Hindi Audiobook का संक्षिप्त विवरण : मैं आपसे इस पुस्तक का अध्ययन करने और इसमें बताई तकनीकों को अमल में लाने का आग्रह कराता हूँ। मुझे पूरा यक्रीन है कि ऐसा कलले पर आप उस चमत्कारी शक्ति को जान जाएँगे, जो आपको दुविधा, दुख, उदासी और असफलता के कुचक्र से बाहर निकालेगी। यह शक्ति आपको अपनी सच्ची मंज़िल तक पहुँचने का मार्गदर्शन देगी, आपकी समस्याएँ सुलझाएगी, आपको भावनात्मक तथा शारीरिक बेड़ियों से मुक्त करेगी और आपको स्वतंत्रता, ख़ुशी व मानसिक शांति के राजसी मार्ग पर पहुँचा देगी। आपके अवचेतन मन की यह चमत्कारी शक्ति आपकी हर बीमारी ठीक कर सकती है। यह आपको दोबारा स्वस्थ, उत्साही और शक्तिशाली बना सकती है। जब अपनी आंतरिक शक्तियों का प्रयोग करना सीख लेंगे, तो आप डर की क़ैद से मुक्त हो जाएँगे और ऐसे आनंददायी जीवन का स्वाद चखेंगे, जिसे पॉल ने ईश्वर की संतानों की आनंददायक मुक्ति कहा है।  उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने वाली यह श्रेष्ठ पुस्तक आसान एवं बेहद प्रभावशाली तकनीकों के द्वारा उन मानसिक अवरोधों को दूर करना सिखाती है, जो आपके और आपकी मनचाही सफलता के बीच बढ़ा बनाते हैं. इस क्रांतिकारी पुस्तक के ज़रिये, प्रेरणा के विशेषज्ञ डॉ. जोसेफ़ मर्फ़ी ने संसार भर के लाखों लोगों को मात्र अपने सोचने के तरीक़े में बदलाव लाकर, बेहतरीन परिणाम पाने में मदद की है |
डॉ. जोसेफ़ मर्फ़ी मूलभूत सिद्धांत को स्पष्ट करते हैं कि यदि आप वास्तव में किसी चीज़ में विश्वास करते हैं और निरंतर उसके मानसिक-चित्रण का अभ्यास करते हैं, तो उन अवचेतन संबन्धी बाधाओं से उबरा जा सकता है जो आपको सफ़ल होने से रोकती हैं. इस प्रकार, आप अपने विश्वासों को यथार्थ में बदलते हुए कामयाबी पा सकते हैं. वास्तविक जीवन कि प्रेरक घटनाएँ व किस्से डॉ. जोसेफ़ मर्फ़ी कि बताई तकनीकों की पुष्टि करते हैं. वे हमें व्यवहारिक दिशा-निर्देश देते हैं जिससे हम मज़बूत आत्मविश्वास विकसित कर सकते हैं वैवाहिक जीवन व अन्य संबंधों को बेहतर बाना सकते हैं नए तथा मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं बुरी आदतों को छोड़ सकते हैं तथा अपने भय पर काबू पासकते हैं धन-संपत्ति अर्जित कर सकते हैं पदोन्नति व सम्मान प्राप्त कर सकते हैं | अपने अवचेतन मन की अदभुत, जादुई शक्ति को जानने के लिए इस पुस्तक को ज़रूर पढ़ें. इसके माध्यम से आप सरल, व्यावहारिक एवं उपयोगी तकनीकों व अभ्यासों को सहजता से अपने दैनिक जीवन में लागू कर सकेंगे.

“जीवन की आधी असफलताओं का कारण व्यक्ति का अपने घोड़े के छ्लांग लगाते समय उसकी लगाम खींच लेना होता है।‌‌‌” ‐ चार्ल्स हेयर
“Half the failures of this world arise from pulling in one’s horse as he is leaping.” ‐ Augustus Hare

हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें

Leave a Comment




Exit mobile version