श्री विष्णु शत नामावलि | Shri Vishnu Shat Namavali

हिन्दू ग्रंथ जो बताते हैं कि संसार में जब जब अधर्म बढ़ा, या सृष्टि पर कोई विपदा आई तब तब भगवान् विष्णु ने अवतार लेकर संकट हरे। यह संग्रह भगवान् श्री हरि को समर्पित है। श्री विष्णु अष्टोत्रम या विष्णु शतनामावली में भगवान विष्णु के १०० नामों का संग्रह है। विष्णु शतनामावली का अर्थ है भगवान विष्णु के 100 नाम। विष्णु शतनामावली के नाम इस संग्रह में संस्कृत में दिए गए हैं।

श्री विष्णु शत नामावलि | Shri Vishnu Shat Namavali

ॐ वासुदेवाय नमः
ॐ हृषीकेशाय नमः
ॐ वामनाय नमः
ॐ जलशायिने नमः
ॐ जनार्दनाय नमः
ॐ हरये नमः
ॐ कृष्णाय नमः
ॐ श्रीवक्षाय नमः
ॐ गरुडध्वजाय नमः
ॐ वराहाय नमः (10)

ॐ पुंडरीकाक्षाय नमः
ॐ नृसिंहाय नमः
ॐ नरकांतकाय नमः
ॐ अव्यक्ताय नमः
ॐ शाश्वताय नमः
ॐ विष्णवे नमः
ॐ अनंताय नमः
ॐ अजाय नमः
ॐ अव्ययाय नमः
ॐ नारायणाय नमः (20)

ॐ गवाध्यक्षाय नमः
ॐ गोविंदाय नमः
ॐ कीर्तिभाजनाय नमः
ॐ गोवर्धनोद्धराय नमः
ॐ देवाय नमः
ॐ भूधराय नमः
ॐ भुवनेश्वराय नमः
ॐ वेत्त्रे नमः
ॐ यज्ञपुरुषाय नमः
ॐ यज्ञेशाय नमः (30)

ॐ यज्ञवाहकाय नमः
ॐ चक्रपाणये नमः
ॐ गदापाणये नमः
ॐ शंखपाणये नमः
ॐ नरोत्तमाय नमः
ॐ वैकुंठाय नमः
ॐ दुष्टदमनाय नमः
ॐ भूगर्भाय नमः
ॐ पीतवाससे नमः
ॐ त्रिविक्रमाय नमः (40)

ॐ त्रिकालज्ञाय नमः
ॐ त्रिमूर्तये नमः
ॐ नंदिकेश्वराय नमः
ॐ रामाय नमः
ॐ रामाय नमः
ॐ हयग्रीवाय नमः
ॐ भीमाय नमः
ॐ रौद्राय नमः
ॐ भवोद्भयाय नमः
ॐ श्रीपतये नमः (50)

ॐ श्रीधराय नमः
ॐ श्रीशाय नमः
ॐ मंगलाय नमः
ॐ मंगलायुधाय नमः
ॐ दामोदराय नमः
ॐ दयोपेताय नमः
ॐ केशवाय नमः
ॐ केशिसूदनाय नमः
ॐ वरेण्याय नमः
ॐ वरदाय नमः (60)

ॐ विष्णवे नमः
ॐ आनंदाय नमः
ॐ वसुदेवजाय नमः
ॐ हिरण्यरेतसे नमः
ॐ दीप्ताय नमः
ॐ पुराणाय नमः
ॐ पुरुषोत्तमाय नमः
ॐ सकलाय नमः
ॐ निष्कलाय नमः
ॐ शुद्धाय नमः (70)

ॐ निर्गुणाय नमः
ॐ गुणशाश्वताय नमः
ॐ हिरण्यतनुसंकाशाय नमः
ॐ सूर्यायुतसमप्रभाय नमः
ॐ मेघश्यामाय नमः
ॐ चतुर्बाहवे नमः
ॐ कुशलाय नमः
ॐ कमलेक्षणाय नमः
ॐ ज्योतिषे नमः
ॐ रूपाय नमः (80)

ॐ अरूपाय नमः
ॐ स्वरूपाय नमः
ॐ रूपसंस्थिताय नमः
ॐ सर्वज्ञाय नमः
ॐ सर्वरूपस्थाय नमः
ॐ सर्वेशाय नमः
ॐ सर्वतोमुखाय नमः
ॐ ज्ञानाय नमः
ॐ कूटस्थाय नमः
ॐ अचलाय नमः (90)

ॐ ज्ञानदाय नमः
ॐ परमाय नमः
ॐ प्रभवे नमः
ॐ योगीशाय नमः
ॐ योगनिष्णाताय नमः
ॐ योगिने नमः
ॐ योगरूपिणे नमः
ॐ सर्वभूतानां ईश्वराय नमः
ॐ भूतमयाय नमः
ॐ प्रभवे नमः (100)

इति विष्णुशतनामावलीस्संपूर्णा

सुने श्री विष्णु शत नामावलि | Listen Shri Vishnu Shat Namavali

Shri Vishnu Ashtottar Shat Namavali || by Saven Videos

श्री विष्णु शत नामावलि पाठ के लाभ | Benefits of Shri Vishnu Shat Namavali

श्री विष्णु शत नामावलि के पाठ से अनेक लाभ होते हैं। इसके निम्न लाभ हैं:

  1. संयम बढ़ाना: श्री विष्णु शत नामावलि का पाठ करने से व्यक्ति का संयम बढ़ता है|
  2. मानसिक शांति: श्री विष्णु शत नामावलि के पाठ से मन शांत होता है और तनाव कम होता है।
  3. भय को दूर करना: श्री विष्णु शत नामावलि का पाठ करने से भय और दुख भावना से मुक्ति मिलती है। यह श्लोक संग्रह व्यक्ति को आत्मविश्वास और संतुलन का अनुभव कराता है।
  4. शुभ फलों की प्राप्ति: श्री विष्णु शत नामावलि का पाठ करने से शुभ फल प्राप्त होता है। यह श्लोक संग्रह व्यक्ति के जीवन में खुशी, सफलता, शांति, सुख, समृद्धि और सम्पन्नता आदि के लिए वरदान होता है।
  5. समस्त दुःखों से मुक्ति: श्री विष्णु शत नामावलि के पाठ से समस्त दुःखों से मुक्ति मिलती है।

Leave a Comment