हिंदी किताबें संस्कृत पुस्तकें ગુજરાતી પુસ્તકો मराठी पुस्तके

साठ गीता रत्न : हरिवंश राय बच्चन द्वारा हिंदी पुस्तक | Saath Geeta Ratna : By Harivansh Rai Bachchan Hindi Book

साठ गीता रत्न : हरिवंश राय बच्चन द्वारा हिंदी पुस्तक | Saath Geeta Ratna : By Harivansh Rai Bachchan Hindi Book
पुस्तक का विवरण / Book Details
Book Name साठ गीता रत्न | Saath Geeta Ratna
Author
Category
Language
Pages 160
Quality Good
Download Status Not for Download

साठ गीता रत्न पुस्तक पीडीएफ के कुछ अंश : उस रहस्यमयी इतनी धनी  कोई 40 बरस से ज्यादा हो गए होंगे पर आज तक याद है वह सड़क, वह नदी वह गीत। गऊघाट से जरा पहले बायीं ओर मुड़ जाती थी वह सड़क सड़क के दोनों ओर सी, दो सौ जाने कितने साल पुराने पने नीम के पेड़, सड़क पर चलो तो दोनों ओर हरी पत्तियों का मोटा अपारदर्शी परदा और सीधे चली जाती सीमेंट की सड़क नीम के कारण सड़क का नाम या निमहरा सड़क पर बेसाख्ता साइकिल चलाने का एक अपना रोमांच था कि जैसे अँधेरे में गुम होती जा रही हो सड़क बीच-बीच में जहाँ पंक्ति में एकाध पेड़ गायब हो वहाँ थोड़ी रोशनी दीखती थी और दायीं ओर दीखती थी ऊँचे कतारों को काट कर बहती हुई जमुना। यह पूरी सड़क जमुना के किनारे-किनारे चलती है पर इतनी पनी कि नदी दीखती ही नहीं। जहाँ-जहाँ दीखती है यहाँ उबड़-खाबड़ किनारों से वैधा जमुना का चौड़ा पाट उसकी हल्की हरे रंग की धारा और धूप में चमकती लहरें पर एक झलक दिखाकर फिर जैसे छिप जाती थी।
यही नवंबर की दोपहर रही होगी। सर्दी तो उपर नवंबर में पड़ने ही लगती है, ऊपर से घनी छाँह और नदी की ओर से आते ठंडे झकोरे बीच में एक जगह घोड़ा खुलाव था और धूप थी धूप सेंकने के लिए में यहीं साइकिल रोककर उत्तर पड़ता हूँ जमुना की कलकल और नीम की सरसराहट के अलावा एक और आवाज आ रही है। किसकी है। कोई उधर से आया है। इस जाड़े में भी नंगे पैर, पीठ पर लदा बोरा जमीन पर पटककर कगार के ऊँचे धूप खिले पत्थर पर बैठकर सुस्ता रहा है। थोड़ी देर में उठता है और बोरे के सारे टिककर खारता है और फिर खुले गले से गाने लगता है-

“अपनी सामर्थ्य का पूर्ण विकास न करना दुनिया में सबसे बड़ा अपराध है। जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य निष्पादन करते हैं, तब आप दूसरों की सहायता करते हैं।” ‐ रोजर विलियम्स
“The greatest crime in the world is not developing your potential. When you do your best, you are helping others.” ‐ Roger Williams

हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें

Leave a Comment