मुस्कुराहट पर शायरी ऑनलाइन पढ़े | Muskurahat Par Shayari PDF Download
Muskurahat Par Shayari
यह शायरी भी पढ़ें :- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के शेर – Faiz Ahmad Faiz Sher | Allama Iqbal Ki Shayari – अल्लामा इक़बाल की शायरी | Love Shayari – लव शायरी | Ghalib Ki Shayari – ग़ालिब की शायरी | Sad Shayari – सैड शायरी | Birthday Shayari – जन्मदिन शायरी | दोस्ती शायरी – Friendship Shayari | बेवफ़ा शायरी – Bewafa Shayari | महादेव शायरी – Mahadev Shayari | प्रेरक शायरी – Motivational Shayari | रोमांटिक शायरी – Romantic Shayari | जौन-एलिया शेर – Jaun Elia Sher
हमारी मुस्कुराहट पर न जाना
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है
~आनिस मुईनऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
~अब्दुल हमीद अदमतुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं
~अज्ञातमुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना न भूल जाया करो
~अब्दुल हमीद अदमदिल में तूफ़ान हो गया बरपा
तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया
~अज्ञातधूप निकली है बारिशों के ब’अद
वो अभी रो के मुस्कुराए हैं
~अंजुम लुधियानवीएक ऐसा भी वक़्त होता है
मुस्कुराहट भी आह होती है
~जिगर मुरादाबादीबुझ गई शम्अ की लौ तेरे दुपट्टे से तो क्या
अपनी मुस्कान से महफ़िल को मुनव्वर कर दे
~सदा अम्बालवीऔर भी कितने तरीक़े हैं बयान-ए-ग़म के
मुस्कुराती हुई आँखों को तो पुर-नम न करो
~अब्दुल अज़ीज़ फ़ितरतमुस्कुरा कर देख लेते हो मुझे
इस तरह क्या हक़ अदा हो जाएगा
~अनवर शऊरयूँ मुस्कुराए जान सी कलियों में पड़ गई
यूँ लब-कुशा हुए कि गुलिस्ताँ बना दिया
~असग़र गोंडवीअब और इस के सिवा चाहते हो क्या ‘मुल्ला’
ये कम है उस ने तुम्हें मुस्कुरा के देख लिया
~आनंद नारायण मुल्लामेरे होंटों पे मुस्कुराहट है
गरचे सीने में दाग़ रखता हूँ
~शब्बीर नाक़िदमुस्कुराना कभी न रास आया
हर हँसी एक वारदात बनी
~कुँवर महेंद्र सिंह बेदी सहरनहीं इताब-ए-ज़माना ख़िताब के क़ाबिल
तिरा जवाब यही है कि मुस्कुराए जा
~हफ़ीज़ जालंधरीमिरे हबीब मिरी मुस्कुराहटों पे न जा
ख़ुदा-गवाह मुझे आज भी तिरा ग़म है
~अहमद राहीमहफ़िल में लोग चौंक पड़े मेरे नाम पर
तुम मुस्कुरा दिए मिरी क़ीमत यही तो है
~सय्यद हाशिम रज़ाजैसे पौ फट रही हो जंगल में
यूँ कोई मुस्कुराए जाता है
~अहमद मुश्ताक़शामिल नहीं हैं जिस में तेरी मुस्कुराहटें
वो ज़िंदगी किसी भी जहन्नम से कम नहीं
~अज्ञातवहाँ सलाम को आती है नंगे पाँव बहार
खिले थे फूल जहाँ तेरे मुस्कुराने से
~अहमद मुश्ताक़इतना रोया हूँ ग़म-ए-दोस्त ज़रा सा हँस कर
मुस्कुराते हुए लम्हात से जी डरता है
~हसन नईममुस्कुराने का यही अंदाज़ था
जब कली चटकी तो वो याद आ गया
~अज्ञातजीने मरने का एक ही सामान
उस की मुस्कान हो गई होगी
~हबीब कैफ़ीमुस्कुराने की क्या ज़रूरत है
आप यूँ भी उदास लगते हैं
~अक़ील नोमानीवो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’
और उस के लफ़्ज़ भी थे चाँदनी में बिखरे हुए
~अख्तर शुमारगुज़र रहा है इधर से तो मुस्कुराता जा
चराग़-ए-मज्लिस-ए-रुहानियाँ जलाता जा
~जोश मलीहाबादीनज़ीर’ लोग तो चेहरे बदलते रहते हैं
तू इतना सादा न बन मुस्कुराहटें पहचान
~नज़ीर तबस्सुमदिलों को तेरे तबस्सुम की याद यूँ आई
कि जगमगा उठें जिस तरह मंदिरों में चराग़
~फ़िराक़ गोरखपुरीहमारे घर से जाना मुस्कुरा कर फिर ये फ़रमाना
तुम्हें मेरी क़सम देखो मिरी रफ़्तार कैसी है
~हसन बरेलवीज़िंदगी बस मुस्कुरा के रह गई
क्यों हमें नाहक़ रिझा के रह गई
~नामी नादरीउठाओ कैमरा तस्वीर खींच लो इन की
उदास लोग कहाँ रोज़ मुस्कुराते हैं
~मालिकज़ादा जावेदमुझे ज़िंदगी की दुआ देने वाले
हँसी आ रही है तिरी सादगी पर
– गोपाल मित्तलज़रा इक तबस्सुम की तकलीफ़ करना
कि गुलज़ार में फूल मुरझा रहे हैं
– अब्दुल हमीद अदमहँसी थमी है इन आँखों में यूँ नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह
– मीना कुमारी नाज़एक बोसा होंट पर फैला तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी उस के बदन में आ गई
– काविश बद्रीदेखने वालो तबस्सुम को करम मत समझो
उन्हें तो देखने वालों पे हँसी आती है
– सुदर्शन फ़ाकिरदिल-जलों से दिल-लगी अच्छी नहीं
रोने वालों से हँसी अच्छी नहीं
– रियाज़ ख़ैराबादीहँसी है दिल-लगी है क़हक़हे हैं
तुम्हारी अंजुमन का पूछना क्या
– मुबारक अज़ीमाबादीउस की हँसी तुम क्या समझो
वो जो पहरों रोया है
– शौकत परदेसीतुझे हम दोपहर की धूप में देखेंगे ऐ ग़ुंचे
अभी शबनम के रोने पर हँसी मालूम होती है
– शफ़ीक़ जौनपुरीसुनूँ अपनी साँसों में आहट तुम्हारी
कहाँ जा छुपी मुस्कुराहट तुम्हारी
– क़तील शिफ़ाईतुम्हारी मुस्कुराहट क्या हुई थी
हमारा गुनगुनाना चल रहा है
– सुधीर बमोलायूँ फूट रही है मुस्कुराहट की किरन
मंदिर में चराग़ झिलमिलाए जैसे
– फ़िराक़ गोरखपुरीये मुस्कुराहट का एक पर्दा सा गर हटा कर
कबीर’ देखो तो सब के अंदर हैं एक जैसे
– इनाम कबीरतुम्हारे होंटों पर आने वाली मुस्कुराहट
हमारी आँखों से इत्तिफ़ाक़ी मुलाक़ात कर ले
– सय्यद काशिफ़ रज़ाआप ने इक निगाह में सब को निहाल कर दिया
फूल को मुस्कुराहटें मौज को बेकली भी दी
– माहिर-उल क़ादरीनमी सी आँख में और होंट भी भीगे हुए से हैं
ये भीगा-पन ही देखो मुस्कुराहट होती जाती है
– मीना कुमारी नाज़मुस्कुराहट की भी आख़िर असलियत खुल ही गई
ग़म ज़माने से छुपाने का मज़ा जाता रहा
– सुबोध लाल साक़ीछुपा छुपा सा फिरा दर्द मुस्कुराहट में
जो साथ थे उन्हें पहचान में नहीं आया
– बिमल कृष्ण अश्कतुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं!हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये।तुम्हारे मुस्कान से ही,
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही,
यही आखरी तमन्ना है हमारी।तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।Attitude होने से कुछ नहीं होता जनाब,
Smile ऐसी दो की लोगो का दिल जीत ले।जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।हर कोई चाहता है मुस्कराहटे सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के चेहरे से न चुराएँहर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखानागिर कर उठना सीखना है तुम्हें
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हेंमुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है
इसे जो लगा ले वह सबसे सुंदर होता हैज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये
दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहियेजरा मुस्कुराकर तो देखो साहब
दुनिया हँसती हुई नजर ना आये तो कहनाफेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल
की कमी नहीं होनी चाहिएएक Fake Smile भीड़ को बेवकूफ बना सकती है
लेकिन यह दर्द को कम नहीं कर सकती हैआप पाएंगे कि जीवन अभी भी सार्थक है
अगर आप सिर्फ मुस्कुराते हैंराज उनके भी बहुत गहरे होते हैं
अक्सर हंसते हुए जिनके चेहरे होते हैंलाइफ में ऐसा भी समय आता है जब खुश दिखना
खुश होने से भी ज्यादा जरूरी हो बन जाता हैअपने गम को छुपाने के लिए
लोगों के सामने मुस्कुराना भी जरूरी होता हैदिन में तो सबको मेरी मुस्कान दिखती है
रात में मेरे चेहरे से आँसू निकलते हैंअंदर की शांति के लिए मुस्कान बहुत जरूरी है
चाहे यह फेक स्माइल क्यों ही ना होऐसा नहीं है कि जिंदगी ने हमेशा गम ही दिए हैं
पर क्या है ना हँसने के मौके ज़रा कम ही दिए हैंदिलों में बैर रखतें हों और रखते चेहरों पर झूठी मुस्कान
वाह! ख़ुदा तूने भी बनाए क्या इंसान!मेरे होठों पे मुस्कुराहट है
गरचे सीने में दाहा रखा हुआजनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने कीमुस्कुराहट दिल से निकलती है
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान हैतू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाएखवाहिशें पूरी हो या हो अधूरी
फेस पे मुस्कुराहट रखना है बेहद जरूरीमुस्कुराहट का हुनर भी लाजवाब है उनका
एक बार हंसते हैं तो कयामत आ जाती हैमुस्कुराहट बयां करती है हाल-ए-दिल का
जिससे हर रिश्ता अनमोल बन जाता हैहोठों पर खामोशी, दुआओं में तुझे याद रखूंगा
तू लौट कर आए ना आए, चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखूंगालफ्ज कम पड़ जाएंगे तेरी मुस्कान के लिए
हम भी आतुर है फिर से तुझे देखने के लिए !!तेरी मुस्कराहट ही है तेरा गहना
इस गहने ने हमेशा है संग तेरे रहना !!मुस्कुराने की वजह होनी चाहिए
हर दिल मे मुस्कान होना चाहिएगम आए तो उसे मुस्कान से छुपा देना
रोज यूं ही बेवजह मुस्कुरा देना !!मेरे लिए खुशी का मतलब तुम
और तुम्हारा मुस्कुराना..!!एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की।
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।मुस्कुराना उनकी अदा है
और उनकी इस अदा पर हम फिदा है..!!मुस्कुराना हमेशा आदत रहे तुम्हारी
ए मेरी जान ऐसी खुदा से अर्जी है हमारी।फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी भरपूर होनी चाहिए।तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं !सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !!तेरी मुस्कान को देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा
पूरे दिन देखते रहे फिर भी समय कम पड़ा !!तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!कितनी दिलकश है हंसी तेरी, यह कह रहा है दिल मेरा
मन करता है इसे देखने के लिए, डाल लूं तेरे घर पर डेरा !!होठों पर खामोशी दुआओं में तुझे याद रखूंगा
तू लौट कर आए ना आए चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखूंगा !!न दिल की चली न आँखों की
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है !ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे !तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है !कोमल-सा शरीर है
प्यारी-सी मुस्कान है
दिखने में नन्ही है
पर यह सबकी जान है।लफ्ज कम पड़ जाएंगे
तेरी मुस्कान के लिए
हम भी आतुर है
फिर से तुझे देखने के लिए।जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं
और कोई रोये तो आपके लिए रोये
आपकी वजह से नहीं।मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता!आप यूं ही मुस्कुराते रहें
खुशियों के लम्हे सजाते रहें
गम आए न कभी जीवन में
आप इतनी दुआएं पाते रहें।चहरे पर मुस्कान
और दिल में खुशियाँ रखता हूँ
गरीब हूँ साहब
पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ।वो मुझसे दूर रहकर
अगर खुश है तो खुश रहने दो उसे
वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा
मुस्कराहट पसंद है।हर दर्द का इलाज
दवा खाने में नहीं मिलता साहब
कुछ मर्ज़ तो मुस्कुराहट के
मोहताज़ होते हैं।छोटे से दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।तुम मेरे दिल की खुशी और
चेहरे की मुस्कान ही वजह हो।मुस्कुरा कर देखोगे तो सारा जहाँ रंगीन है
वरना भीगी पलकों से तो आइना भी धुँधला है।जिन्हें अपना काम करने में मज़ा आता है
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।बिखरने दो होंठो पर हंसी की फुहारों को
प्यार से बात कर लेने से कोई दौलत कम नहीं हो जाती।जो अपने संघर्ष में भी मुस्कुराते है
सफर का आनंद वही उठाते है।शांत रहना चाहते हो अंदर से
तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो बाहर से।अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे
तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी।अगर आपको लोगों के दिलों को जीतना है
तो अपने लबों पर मिठास चेहरे पर स्माइल रखो।जब चेहरे पर प्यारी सी एक मुस्कान छलकती है
तब हर दुःख दर्द से मुक्ति मिलती है।क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी
हम तो खुद अपनी खुशिया दूसरो पर लुटाकर जीते हैं।गमों को इतनी इजाजत कहाँ जनाब
की वो मेरी मुस्कुराहट को छीन सके !हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है !जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है
उसे आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसकोतेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है !!मुस्कराहट का कोई मोल नहीं हो सकता है
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं हो सकता हैबाहर से हंसते हैं अंदर से रोते हैं
जख्मों को छुपाते हैं ये झूठे हंसने के खेल में !दिल की गहराई में क्यों दर्द को छुपाए
छोटी सी जिंदगी है चलो दिल से मुस्कुराए !अपनी हसीन मुस्कान को यूं ही रहने देना
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना !उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है !तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान
उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान !ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !चेहरे पर मुस्कान और दिल
में खुशियाँ रखता हूँ
गरीब हूँ
साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।वजह नहीं बनना है मुझे तेरी
आंखो की नमी का मुझे तेरी
होंठो की मुस्कराहट पसंद है।शौक बेमिसाल रखा करो हालात
कैसे भी हो बदल ही जायेंगे अपने
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखा करो।एक तिल का पहरा भी जरूरी
है लबों के आस पास डर है
कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई
नजर ना लगा दे।कितनी कोशिश करते है तुम्हे
छिपा कर रखने की सबसे पर
हमारी मुस्कराहट में लोग
तुम्हे ढूंढ ही लेते है।मुस्कान के सिवा कुछ न लाया
कर अपने चेहरे पर मेरी फिक्र
हार जाती है तेरी मायूसी देखकर।वो आपका चेहरा आपकी बातें
और वो मुस्कान जो तस्वीरों में
नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है।फासलो से अगर मुस्कराहट
लौट आये तुम्हारी तो तुम्हे हक
है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे।मुस्कराहट होठों का वो
खुबसूरत घुमाव है जो कई
टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!मेरी मुस्कुराहट पर मत
जाओ यार मैं भी दिखावे की
दुनिया का हिस्सा हूं।जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट
देखना चाहता है उपरवाला उनकी
मुस्कराहट कभी नहीं छीनता।चेहरे की मुस्कुराहट शायरी
जिस दिन आप अपनी हँसी
के मालिक खुद बन जाओगे
तब आपको कोई भी रुला
नहीं पायेगा।खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब
पागल हो या मोहब्बत की
शुरूआत हुई है।मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप
बिना खरीदे पहन सकते हो और
जब तक यह हीरा आपके पास है
आपको सुंदर दिखने के लिये किसी
और चीज की जरुरत नहीं है।तेरी एक मुस्कान से सुधर
जाती है तबियत मेरी तुम
इश्क़ करते हो या इलाज़।आपकी मुस्कान आपके चेहरे
पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं उसे
अपने आंसुओं से धुलने या
क्रोध से मिटने ना दें।ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं।फोटो लेने के लिये अच्छे
कपडे नहीं बस मुस्कराहट
अच्छी होनी चाहिये।किसी को भी ख़ुश करने का
मौक़ा मिले तो छोड़ना मत वो
फ़रिश्ते ही होते हैं जो किसी के
चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते हैं।सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती
महज़ मुस्कुराने से फिर भी बाज
नही आते लोग मुँह फुलाने से।खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर
करे ये जरूरी तो नही मुकम्मल
मुस्कुराहट भी हर खुशी
बयान करती है।तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है।
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है!मुस्कुराने की वजह होनी चाहिए।
हर दिल में मुस्कान होना चाहिए।खूबसूरती तक तो बात पहुंची ही नहीं।
हमें तो उसकी मुस्कान ने ही मार डाला।तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है
जिस्म में जान, उस खूबसूरत
अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान..!!वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखों की नमी का,
मुझे तेरी होंठों की मुस्कराहट पसंद है!ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है!मुस्कुराहट का हुनर भी लाजवाब है उनका,
एक बार हंसते हैं तो कयामत आ जाती है!चेहरे में मुस्कान और जिंदगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए!तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूंही यही आखरी तमन्ना है हमारी!ग़मों को इतनी इजाज़त कहां जनाब,
कि वो मेरी मुस्कुराहट को छीन सकें..!!यूँ मुस्कुराए जान सी कलियों में पड़ गई।
यूँ लब-कुशा हुए कि गुलिस्ताँ बना दिया।अपनी हसीन मुस्कान को यूं ही रहने देना,
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना!जिंदगी मेरी जिंदगी ना होती
अगर गम छुपाकर बेवजह
मुस्कुराने की आदत ना होती..!!हमारी मुस्कुराहट पर न जाना.
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है.कोई उनके हालातों का मज़ाक न उड़ाए.
इसलिए चेहरों पर झूटी मुस्कान लेकर घूमते हैं कई लोग.ठहाके ना जाने कहाँ छोड़ आए हैं हम.
अब तो रिवाज़ सिर्फ मुस्कुराने का है.ऐसा नहीं है कि जिंदगी ने हमेशा गम ही दिए हैं,
पर क्या है ना, हँसने के मौके ज़रा कम ही दिए हैं!देखने वालो तबस्सुम को करम मत समझो.
उन्हें तो देखने वालों पे हँसी आती है.तुम हँसो तो दिन निकले, चुप रहो तो रातें हैं.
किस का ग़म, कहाँ का ग़म, सब फ़ुज़ूल बातें हैं.धूप निकली है बारिशों के ब’अद
वो अभी रो के मुस्कुराए हैं.फूलों की तरह मुस्कुराहट है उसकी.
बस मन करता है देखता जाऊं देखता जाऊं..!!तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान.
उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान!मुस्कुराना ही चाहता था.
मगर दर्द इतना भड़ा की हसना ही पड़ा.मुझे ज़िंदगी की दुआ देने वाले.
हँसी आ रही है तिरी सादगी पर.हँसी थमी है इन आँखों में यूँ नमी की तरह.
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह.मैं उसके हुस्न पे नहीं.
उसकी स्माइल पे मर बैठा.
और वो सोच के मैं गलत कर बैठा.होठों पर खामोशी, दुआओं में तुझे याद रखूंगा.
तू लौट कर आए ना आए, चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखूंगा!उनकी मुस्कराहट भी कमाल कर देती है.
भरी महफ़िल में ये निगाहे बवाल कर देती है.क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट पे तुम्हारी.
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ.तुम्हारा आज फिर से ख्याल आया है,
तुम्हारी हंसी देखकर फिर से तुम पर प्यार आया है.हर बार मेरे आंसुओं को गुमराह कर देती है
तुम्हारी मुस्कुराहट वाकई लाजवाब है..!!पानी की शीतलता की तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है बेचैनी की प्यास मेरी.तेरी मुस्कान से महकता है मेरा दिल,
जैसे बहारों में खिलता है हर फूलदिल की गहराइयों से निकलती है मेरी दुआ,
तेरी हंसी से रोशन हो हर एक राह तेरा।तू जब मुस्कुराए, दिल को सुकून मिलता है,
तेरी हंसी की खुशबू में, हर ग़म भूल जाता है।तेरी मुस्कान में छुपा है एक जादू,
दिल को सुकून दे, जैसे सर्दी में धूप।किस किस से छुपाऊ तुम्हें मैं।
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में भी नज़र आने लगे हो!तुम मुस्कुरा रहे हो मतलब जिंदगी को।
काट नहीं, अच्छे से जी रहे हो..!!मुस्कुराहत में जीने वाला व्यक्ति
हालत से कभी नहीं मारा जाता।दिल की गहराई में क्यों दर्द को छुपाए।
छोटी सी जिंदगी है, चलो दिल से मुस्कुराए!थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!ना पैसा लगता है
ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी
नजर आने लगे होसजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी हैजाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!मुस्कान के सिवा
कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर“आपकी मुस्कुराहट
आपको एक सकारात्मक माहौल देगी
जो लोगों को आपके
आस-पास सहज महसूस कराएगी..!!!”जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान
हर पल दिल को बहलाती है।मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी
चाहिये क्योंकि एक “स्माइल” से
फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हो सकती हैं।“मुस्कुराओ…….
क्योंकि यह मनुष्य होने की
पहली शर्त है
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है..!!!”जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो !हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।गम आए, तो
उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।मुस्कुरा के जो हर गम भुला देते हैं,
ईश्वर भी उनको जीने की
कई राह दिखा देते हैं।कभी-कभी आपकी मुस्कान किसी को,
जीने की वजह दे देती है।मुस्कुराहट के साथ-साथ ही,
हम अपने हर काम को
आसानी से कर सकते है।मुस्कुराने से हमारा कोई,
समय खर्च नहीं होता।जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे
जीने की चाहत होनी चाहिये गम
खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।तेरी मुस्कान को
देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा,
पूरे दिन देखते रहे
फिर भी समय कम पड़ा।मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।।“ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो
ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।”बहुत महंगी होती है वह मुस्कुराहट,
जो हजार दिलों को तोड़ के मिले।हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।।गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।“जिन्हें अपना काम
करने में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।”ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!“मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया
वैसे ही परेशान है I”हार कर भी मुस्कुराना ही
तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही
दुनिया की रीत है।एक मुस्कान कठोर दिल को भी
पिघला सकती है,
बैरियों से हंसकर बात करने पर
उन्हें भी अपना बना सकती है।तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है,
जब तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है।जिंदगी का तो बस काम है सताना
हम वो शख्स हैं
जिनका काम है मुस्कुराना !फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए !“मुस्कुराए, क्योंकि
आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का
कारण बन सकती हैं..!!!”पानी की शीतलता की
तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है
बेचैनी की प्यास मेरी।जनाब वजह यूँ तो कई है
गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है
उसमे मुस्कुराने की।“खुशी का कोई मोल नही होता
ये तो होठो की गुलाम होती है”“मुस्कुराने की वजह होनी चाहिए
हर दिल मे मुस्कान होना चाहिए”“मुस्कुराहत मे जीने वाला व्यक्ति
हालत से कभी नही मारा जाता”“मन को स्थिर रखने के लिए
मुस्कान जरूरी है”“किसी व्यक्ति के गुस्सा का
समाधान मुस्कान है”“दर्द मे मुस्कुराना एक योग्य
व्यक्ति का परिचय है”“मुस्कुराहट इंसान के सौंदर्य को
बढाती है”“किसी के जीवन मे
मुस्कुराहट का कारण बनों
यही कोशिश तुम्हारी जीत होगी”
| पुस्तक का विवरण / Book Details | |
| Book Name | मुस्कुराहट पर शायरी ऑनलाइन पढ़े | Muskurahat Par Shayari PDF Download |
| Category | Best Shayari PDF Books in Hindi |
| Language | हिंदी / Hindi |
| Pages | 37 |
| Quality | Good |
| Size | 620 KB |
| Download Status | Available |
“लोग इसलिए अकेले होते हैं क्योंकि वह मित्रता का पुल बनाने की बजाय दुश्मनी की दीवारें खड़ी कर लेते हैं।” ‐ जोसेफ फोर्ट न्यूटन
“People are lonely because they build walls instead of bridges” ‐ Joseph fort Newton
हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें












