संस्कृत पुस्तकें ગુજરાતી પુસ્તકો मराठी पुस्तके বাংলা বই

जन्मदिन शायरी ऑनलाइन पढ़े | Birthday Shayari PDF Download

Birthday Shayari​ Read | जन्मदिन शायरी PDF Book
PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है

Birthday Shayari

यह शायरी भी पढ़ें :- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के शेर – Faiz Ahmad Faiz Sher ।  Allama Iqbal Ki Shayari – अल्लामा इक़बाल की शायरी | एटीट्यूड शायरी – Attitude Shayari | Love Shayari – लव शायरी | Ghalib Ki Shayari – ग़ालिब की शायरी | Sad Shayari – सैड शायरी

“तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं”

“खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday”

“आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो”

“कुछ सोचने बैठता हु तो
तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलना चाहता हु तो
तेरा ही नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ”

“आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !”

“आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।”

“भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,
Happy Birthday to You!!”

“तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!”

“जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
“जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!”

“जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
“खुशियां तुम्हारे दर पर आए
गमों को घर से दूर भगाएं
इसी कामना के साथ
आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं..!!”

“फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!!”

“दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से!
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे!!”

“चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।”

“जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे,
ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सलामत रखे।
“फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रही है मंगल बहारों में,
सुनने में आया है की आज है जन्मदिन उसका
जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में।”

“बार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।”

“आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं
हमेशा सबके दिल के “पास”… ????
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”

“खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
“कुछ ऐसा हो की सब को आप पे गुरुर हो,
आज वक्त का तू गुलाम है,
पर कल वक्त भी तेरा गुलाम हो।

“घरती से आसमान तक नाम हो आपका
खुशियों का हर चमन हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
ईश्वर करे सारा जहा हो आपका

“जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।”

“ऊपर वाला आपको बुरी नज़र से बचाये,
आपको सबसे पहले अपने आप पर भरोसा करना सिखाये।

“ज़िन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो ज़िन्दगी दे आपको!
जन्मदिन की बधाई हो!!”

“तो आज वो दिन आ ही गया
अपनी स्टेटस पर,
आपकी सबसे अच्छी फोटो लगाने का
ये लिखने का, आप कितने खास हो
ये बात हर किसी को बताने का”

“हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !

“हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।

“खुशियों भरा हर साल तुम्हारा हो।
ये आज ये कल तुम्हारा हो।
करें जो चाँद सितारे गुफ्तगू,
तो बातों में भी उनकी ज़िक्र तुम्हारा हो.
है दुआ तुम जियो हज़ारों साल,”

“आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे-प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको।

“आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका!
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!

“उपहारों की ढेर फूलों के हार
जन्मदिन पर मिले तुम्हें अपनों से
ढेर सारा प्यार..!!”

“जन्मदिन की शुभ बेला
सालों साल चलती रहे और
दुआ है रब से तुम्हारे घर में
खुशियों की रोशनी
हमेशा जलती रहे..!!”

“एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!

“ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो!
जिस तरफ आपके कदम पड़ें,
वहां पर फूलों की बरसात हो!!
हैप्पी बर्थडे टू यू”

“खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिए
ना जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए”

“आपको जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं
आने वाला प्रत्येक नया दिन,
आपके जीवन में अनेक सफलताएँ एवं खुशियाँ लेकर आये।
ईश्वर तुमको ऐश्वर्य, वैभव ,कीर्ति , यश
उन्नति, प्रगति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे।”

“तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।

“तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,
यही दुआ है हमारी!

जब अगर आप माँगे अंबर का एक तारा,
तो ऊपर वाला देदे सारा आसमा आपको!!”

“तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!
“इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ
नहीं बल्कि सबको दिखाओ। – हैप्पी बर्थडे”

“निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको..
हैप्पी बर्थडे.”

“दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

“खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,
आज का हर एक पल ख़ास हो।

“हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…

“मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से”

“तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
Happy Birthday!

इतनी सी दुआ मेरी कुबूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ कुबूल हो जाये,
तुम्हे मिले जन्मदिन पर लाखो खुशियां,
और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंजूर हो जाये।
Wish You a Very Happy Birthday!

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंगदी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजारो खुशियां,
चाहे उसमे शामिल हम ना हो।
खुदा जिनदगी में इतना हंसाये आपको।
चांद सितारों से सजाये आपको,
गम क्या होता है आप ये भूल ही जाओ,
खुदा जिनदगी में इतना हंसाये आपको।
Happy Birthday, Mere Dost!

जीवन जिनका नंदनवन है,
जीवन जिनका शीतल चंदन है,
आपका शत शत अभिनंदन है।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त!

आपके जन्मदिन पर आप पर हजारो खुशियां बरसे,
खुशियां इस कदर बरसे कि आप गम को तरसे।
जन्मदिन की बधाई, दोस्त!

तुम हमारे हैं सदा ही, हम तुम्हारे हैं,
भावनाओ के सुमन सब आज वारे हैं,
कह रहा हैं धरती का कण कण,
तुम जियो इतने बरस जितने सितारे हैं।
Very Happy Birthday, Yaar!

सावन हमेशा बरसते रहे,
फूल सदा खिलता रहे,
सद्गुणो की सौरभ से,
जीवन आपका महकता रहे।

छाई रहे जीवन में बहार,
बगिया फूलों की खिलते रहे,
ज़िंदगी के हर मोड़ पर,
सफलता तुम्हे मिलते रहे।
हैप्पी बर्थडे, मेरे यार!

बना हुआ गीत प्रेम का,
मन के कोमल तारों से,
है यही हमारी शुभकामाना,
तुम फूलो सदा बहारों में।

दुआएं खुशियां मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे सदा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले आपको।

प्यार से भरे जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पडे आपको,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक दोस्त!

खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहकर भी पास नज़र आयेंगे।

ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिये,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिये,
तेरी दर पर आऊंगा यू ही हर साल,
उसको कभी दुख ही वजह ना दीजिये।

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी आपकी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल आपका,
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियां दे,
आपको आने वाला यह कल आपका।

कैसे करू शुक्रिया उसका इस दिन के लिये,
जिसने तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिये,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
अस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिये।

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिये,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।

दुआ मिले सब से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनो से रहमत मिले रब से,
दुनिया में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से यही दुआ है मेरी रब से।

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
जन्मदिन मुबारक हो तुझे तेरा,
कभी किसी की नज़र ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा-प्यारा।

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे।
देता है दिल यह दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
Happy birthday to you, Dear!

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसुरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महफिल सज जाये हसीन नज़ारो से।
Happy Birthday, Dear…

जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आंखों में बसे नये ख्वाब मुबारक,
ज़िंदगी जो लेकर आयी है आपके लिये आज,
वो तमाम खुशियाँ की हंसी सौगात मुबारक।

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियाँ का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तुफान भी उसे बुझा ना पाये।

ऐसी क्या दुआ दू आपको,
जो आपके लबो पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दूआ है मेरी सितारो की रौशनी से,
कि खुदा आपकी तकदीर बना दे।

ख्वाबो क बिछौना, खुशियों का चादर हो,
दूआओ का आसमां, प्यार का सागर हो,
जन्मदिन पर आपके है यही दुआ खुदा से,
कि हर कहीं आपकी चर्चा, आपका आदर हो।

है आरजू आपका नाम पूरे जहाँ में चमके,
कामयाबी आपकी फूलो से महके,
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ,
कि सारे जहाँ की खुशियाँ आपके जीवन में चहके।

हर रोज़ मन में आपके नये ख्वाब खिलते रहे,
और हकीकत में वो ख्वाब आपको मिलते रहे,
मांगते हैं दिन रात यही दुआ खुदा से,
कि आपकी कामयाबी की कहानी हर पन्ने पर लिखती रहे।

बनकर नई सुबह नई बहार आयी है,
संग में खुशियों का खुमार लाई है,
रहोगे हंसते यू ही आप ज़िंदगी भर,
खुदा ने खुद हाँथो से आपकी ज़िंदगी सजाई है।

हर पल आपका खुशियों से सजाया है,
बडी फूर्सत से खुदा ने आपको बनाया है,
रहे सदा सलामत आप और आपकी खुशियाँ,
यही हर दुआ में हमने खुदा को बताया है।

जन्मदिन की आपको ढेरो बधाई देते हैं,
सदा रहो आप खुशहाल यही दुहाई देते हैं,
दिल को सूकून सा आ जाता है,
जब मुस्कुराते हुये आप देखाई देते हैं।
ये जन्मदिन आपकि ज़िंदगी में ढेरो मुस्कुराहटे लाये। हैप्पी बर्थडे!

खुशियाँ ही खुशियाँ हो खुदा आपको ऐसी तकदीर दे,
बने कामयाबी की गवाह हाँथो में ऐसी लकीर दे,
जन्मदिन के शुभ दिन पर दुआ है,
खुदा आपको खूबसूरती की हर तस्वीर दे।

फूल से सजी हो जिंदगी आपकी,
जीत से भरी हो ज़िंदगी आपकी,
हर साल मनाओ जन्मदिन आप ऐसे ही,
खुशियों की परछायी हो ज़िंदगी आपकी।
जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं!

ना खुशियों की कमी हो, ना मुस्कुराहटों की कमी हो,
तारों से सजा आसमा आपका, फूलों से सजी जमीं हो,
कभी ना आये आपकी इन प्यारी आंखो मे आंसू,
भीगे पलके अगर आपकी तो वो सिर्फ खुशियों की नमी हो।
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!

खिले हो फूल तो बाग खुबसूरत लगते हैं,
भरे हो पानी से तो तालाब खुबसूरत लगते हैं,
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते हि रहो आप क्योंकि,
मुस्कुराते हुये हमे आप खुबसूरत लगते हैं।
Very Very Happy Birthday to You!

नाम चमके आपका चांद सितारों जैसा,
काम महके आपका फूल बहारों जैसा,
कायनात मे कहीं ना मने जन्मदिन,
आपके जन्मदिन के नजारों जैसा।

चहरे पर सदा मुस्कान बनी रहे,
ज़िंदगी में खुशियों की दुकान सजी रहे,
पता ही ना चले क्या होता है गम,
ज़िंदगी में आपके मुस्कुराहटों की रौनक लगी रहे।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो आपको!

चेहरे पर मुस्कान आपके कमाल लगती है,
हो आंखो में खुशी तो बेमिसाल लगती है,
खुदा करे यूँ ही मुस्कुराते रहो आप,
आपके मुस्कुराने से ये फिसाये खुशाहाल लगती है।

उम्र बढ़ती रहेगी साल घटते रहेंगे
और होती रहेगी गुफ्तगू…

नये प्रभात का सुरक्षित आंचल भरा मिले यश वैभव से
विस्मृत हों सब गम अतीत के जो देखें हों शैशव से

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आंखो से दूर मगर दिल के बहुत पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो…
मेरी विशेज के बिना आप भी बहुत उदास रहते हो?

ये दिन बार-बार आए
हर बार हम दिल से गाएं
हर दिन यूं हीं मुस्कुराएं

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
आसमान के जितने सितारे हैं, उतनी उम्र हो तुम्हारी।
हैपी बर्थडे

तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,
की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए।

माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है
आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है
अंजुम सलीमी

तुम सलामत रहो हज़ार बरस
हर बरस के हों दिन पचास हज़ार
मिर्ज़ा ग़ालिब

कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
अज्ञात

ये तो इक रस्म-ए-जहाँ है जो अदा होती है
वर्ना सूरज की कहाँ सालगिरह होती है

हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो
तुझे ये साल-गिरह की ख़ुशी मुबारक हो

यही वो दिन थे जब इक दूसरे को पाया था
हमारी साल-गिरह ठीक अब के माह में है
परवीन शाकिर

मैं तकिए पर सितारे बो रहा हूँ
जनम-दिन है अकेला रो रहा हूँ
ऐतबार साजिद

हमारा ज़िंदा रहना और मरना एक जैसा है
हम अपने यौम-ए-पैदाइश को भी बरसी समझते हैं
फ़रहत एहसास

ख़ुदा करे न ढले धूप तेरे चेहरे की
तमाम उम्र तिरी ज़िंदगी की शाम न हो

ये बे-ख़ुदी ये लबों की हँसी मुबारक हो
तुम्हें ये सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो

तुम सलामत रहो क़यामत तक
और क़यामत कभी न आए ‘शाद’
शाद आरफ़ी

एक बरस और बीत गया
कब तक ख़ाक उड़ानी है
विकास शर्मा राज़

सालगिरह पर कितनी नेक तमन्नाएँ मौसूल हुईं
लेकिन इन में एक मुबारकबाद अभी तक बाक़ी है
अहमद शहरयार

ख़ुदा करे कि ये दिन बार बार आता रहे
और अपने साथ ख़ुशी का ख़ज़ाना लाता रहे

ज़िंदगी भर ये आसमाँ तुझ को
किसी आफ़त में मुब्तला न करे

हमारी ज़िंदगी पर मौत भी हैरान है ‘ग़ाएर’
न जाने किस ने ये तारीख़-ए-पैदाइश निकाली है
काशिफ़ हुसैन ग़ाएर

ख़िज़ाँ की रुत है जनम-दिन है और धुआँ और फूल
हवा बिखेर गई मोम-बत्तियाँ और फूल
साबिर ज़फ़र

घिरा हुआ हूँ जनम-दिन से इस तआक़ुब में
ज़मीन आगे है और आसमाँ मिरे पीछे
मोहम्मद इज़हारुल हक़

जाएगी गुलशन तलक उस गुल की आमद की ख़बर
आएगी बुलबुल मिरे घर में मुबारकबाद को
सख़ी लख़नवी

क्या इसी भूल को कहते हैं मोहब्बत का ज़वाल
अब मुझे याद नहीं सालगिरह भी तेरी
अहमद फ़राज़

यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो…!!!

“जिससे मेरा हर दिन है,
आज उसका जन्मदिन है..!!!”

“ये फूल ये तोहफे ये खास दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो…!!!”

“जो आज गुज़र जाए उस पल का क्या होगा,
थोड़ी खुशी मनाने दो जाने कल का क्या होगा…!!!”

“तेरे फूलो भरे आंगन में चाहे हम ना आए,
हजार खुशियां मिले तुझे, मगर कभी गम ना आए…!!!”

“तेरे जन्मदिन पर खुदा से एक फरियाद रक्खु,
मैं भूलकर भी ये दिन हमेशा याद रक्खू…!!!”

“टेबल पर रख्खो केक,
चाकू उठाने में मत होना लेट,”
“कोई अच्छी सी बनाओ सेप,
वरना चेहरे पर लगा देंगे लेप…!!!”

“मैं नहीं चाहता के तुझे Wish करू,
अगर इजाजत हो तो आकर सीधा Kiss करू…!!!”

“बहुत दूर है मुझसे मगर बिलकुल पास लगता है,
इसी लिए तो वो शख्स इतना खास लगता है…!!!”

“एक लम्हा भी गवा नही सकते,
तुझे चाह कर भी भुला नहीं सकते,”
“सौ बार तुझे जन्मदिन मुबारक हो दोस्त,
माफ करना हम आज आ नही सकते…!!!”

“ये दिन अलग था, ये रात अलग है,
यार आपके जन्मदिन की बात अलग है..!!!”

“एक बार नहीं सौ सौ बार आ जाए,
आपके जीवन में खुशियों की बाहर आ जाए..!!!”

“ऐतबार नही होता, इख्तेयार नही होता,
हमसे आपके जन्मदिन का इंतजार नही होता..!!!”

“जो हमेशा चमकता रहे, ऐसा moon मिले,
आपको जीवन में हद से ज्यादा सुकून मिले..!!!”

“साल में सिर्फ एक बार आती है,
बड़ी मुस्किल से ये बाहार आती है,”
“हमसे क्या पूछते हो, दिल से पूछो,
तुम कितने खास हो, महफिल से पूछो..!!!”

“मेरी आंखो का आसू मेरा सुकून हो तुम,
मैं जिसे पाना चाहता हु वही जुनून हो तुम..!!!”

“ज्यादा संभालने से खिलोने टूट जाते है,
रिश्ते याद ना रखो तो साथ छूट जाते है…!!!”

“सरफ रोशन रहे तेरा, मेरे हिस्से में चाहे धूल हो,
फिर भी यही दुआ करूंगा तेरी हर दुआ कबूल हो..!!!”

“ये जन्मदिन मुझे यादगार रहे,
तेरे हिस्से की खुशी बरकरार रहे..!!!”

“ये दिन उसके लिए बहुत खास होता था,
वो हर जन्मदिन पर मेरे पास होता था…!!!”

“ये सुबहा मुबारक हो ये शाम मुबारक हो,
इस Birthday पर आपको नए जाम मुबारक हो..!!!”

“खुशी रहे जीवन में सदा, गम ना कोई आए,
इसी दुआ के साथ, जन्मदिन की शुभकामनाएं..!!!”

“देने वाला आपको खुशियां मेरे हिस्से की भी दे,
हमारी तरफ से आपको happy birthday..!!!”

“आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,
जीवन में आगे बढ़ते रहो, मिलती रही बाहर..!!!”

“नए नए साल का नया नया दिन मुबारक हो,
“हर साल ये दिन आए और हम गाते रहे,
इन्ही खुशियों के साथ जन्मदिन मनाते रहे..!!!”

“Happy birthday का आपको भेजा है पैगाम,
जशन मानो आज तुम, खुशी भरी हो शाम..!!!”

“तुम जरूर आसमान से आए हो,
जमीन पर इतना खूबसूरत कोई नही..!!!”

“मेरे अज़ीज़ तुझे खास दिन मुबारक हो,|
चांद से चेहरे तुझे जन्मदीन मुबारक हो..!!!”

“बनी रही इस महफिल की रौनक और बाहर,
तुझे जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे प्यारे यार..!!!”

कुछ सोचने बैठता हु तो
तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलना चाहता हु तो
तेरा ही नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ
अपने मन की बातो को
तेरी हर बात पर मुझे
प्यार आ जाता है

बार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।

आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं
हमेशा सबके दिल के “पास”
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”

दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

“तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुवा है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।

“दुनिया की सारी ख़ुशी मिले आपको,
ऊपरवाला हर कामयाबी दे आपको,
हम हर पल दुवा तो करते है आपको,
फिर भी, जन्मदिन की शुभकामनाएं हो आपको।”

“दिल से दुवा है, हमेशा आगे बढ़ते रहे आप,
कितनी भी मुसीबत क्यों ना आये,
हमेशा मुस्कुराते रहे आप।”

“हस्ते रहे आप सब के बीच,
खिलते रहे आप सबके के बीच,
रोशन रहे आप अंधेरे के बीच,
जैसा रहता है आसमान सूरज के बीच।”

“तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से,
तेरा जन्म दिन मैं मनाऊ फूल बहारों से,
जन्मदिन की मुबारकबाद, मेरी दिल की दुआओं से।”

“खुशियों की महफ़िल सजदी रहे,
आपकी हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आपकी जिंदगी में इतनी ख़ुशी रहे की,
जिंदगी आपकी दीवानी रहे।”

“खुद नहीं आ सकते इसलिए, दुवा भेज रहे है,
तोहफा नहीं, महकती हवा भेज रहे है।”

“सूरज की किरणे, तेज दे आपको,
हमारी दी हुई चीज़, कम ही होगी,
देने वाला ज़िन्दगी की, हर ख़ुशी दे आपको।”

“हर साल उम्र बढ़ती रहेगी,
हर साल घटते रहेंगे,
बस एक चीज़ हर साल होती रहेगी,
हैप्पी बर्थडे टू यू”

“मुबारक हो आज, ख़ास दिन आपको,
खूब मिले खुशिया इस दिन आपको।”

“जिंदगी में प्यार मिले आपको,
खुशियों के हर पल मिले आपको,
कभी गम ना मिले आपको,
ऐसा कल मिले आपको।”

“आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
हम सभी आपके जीवन की सुखद कामना करते है,
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।”

“आज ही के दिन एक चाँद, ऊपर से आया था,
क्या ही कहु, ऊपर वाले ने कितनी फुर्सत से बनाया था,”

“आपकी मुस्कान कभी जाए नहीं,
आशु की बूँद आपके पलकों पे आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो ना हो, वो पल कभी आये नहीं।”

“आपके जन्मदिन पर मैं ये दुआ करता हूँ,
कि आपका हर ख्वाब पूरा हो जाए।
खुशियों की सौगात आपके पास आये,
और ग़म का कोई साया न पास आए।”

“हर अदा का क्या जवाब दूं,
अपने दोस्त को जन्मदिन पर क्या उपहार दूं,
कोई खूबसूरत सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।”

“फूलों ने रस का जाम भेजा है,
सूरज ने किरणों का सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
दिल और दिमाग से हमने ये पैगाम भेजा है।”

“आपकी हर अदा से रोशन है जिंदगी हमारी,
हर खुशी मिले आपको, बस यही है कामना हमारी।”

“खुशियों की बंसी बजा के आए,
दिल की बातें लुभा के आए,
मौसम की अदाएं हो जाएं,
आपका जन्मदिन हँसी से रोशन हो जाए।”

“फूलों ने मिलकर कहा,
खुशियों ने मुस्कराकर कहा।
खुश रहो आप हमेशा,
यही मेरे दिल ने कहा।
“आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो।
हर सफर में खुशियाँ तुम्हारे साथ हों,
जन्मदिन पर हर दुआ आपके साथ हो।”

“आज आपके जन्मदिन की शुरुआत हैं,
सपनों के सच होने की, सौगात है,
हर मोमबत्ती की तरह बुझ जाना है,
सफलता आपको मिले, यह हमारी सौगात हैं।”

“बर्थडे आते हैं और चले जाते हैं,
लेकिन वे कितनी
लाते हैं, ये सिर्फ हम जानते हैं।
आपकी हँसी, खुशी और हैप्पीनेस की कामना करते है,
आज, कल और पूरे साल करते है।”

“आपके इस खास दिन पर,
आपके प्रति हमारा प्यार बेमिसाल है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रियजन,
आपका जीवन सदैव सूर्य की तरह चमकता रहे।”

“हर गुजरते वर्ष के साथ,
हमारा आशीर्वाद बरसे मेरे प्रिय दोस्त!
आपकी इच्छाएं और सपने सच हों।”

“खुशियाँ आपका दिन भर दें,
सभी दुखों को दूर भगा दे.
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय दोस्त,
आपकी खुशी का ठिकाना चार गुना कर दे।”

“जिंदगी का सफर एक खूबसूरत सफर हो,
हमारा साथ हमेशा आपके साथ हो.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आपके नाम हो,
आपका हर दिन मजेदार हो।”

“आशा उज्ज्वल चमकती है,
इस जन्मदिन की रात पर दमकती है,
मैं कामना करता हूं कि आपके सभी सपने साकार हो,
खुशियाँ कभी न बिकें, आप सूरज की तरह चमकते रहे।”

“शक्ति और साहस, आप में हमेशा बनी रहे,
इस जन्मदिन पर आप खुश रहें।
आपकी सफलता, हेल्थ की कामना करते है,
जन्मदिन मुबारक हो, यही दुआ करते है।”

“सक्सेस इंतज़ार कर रही हैं,
आपके जन्मदिन के द्वार पर,
आपकी सफलता और उल्लास की कामना बनी रहे,
इस दिन, आपके द्वार पर।”

“आपके सपने सच हों,
आप जैसे इंसान के लिए.
जन्मदिन मुबारक मेरे प्रिय दोस्त,
आपकी इच्छाएं पूरी हों।”

पुस्तक का विवरण / Book Details
Book Name जन्मदिन शायरी ऑनलाइन पढ़े | Birthday Shayari PDF Download
Author
CategoryBest Shayari PDF Books in Hindi
Language
Pages 35
Quality Good
Size 243 KB
Download Status Available
“जीवन को दो सबसे महत्त्वपूर्ण दिन हैं, पहला जिस दिन आपका जन्म हुआ और दूसरा दिन जब आपको ज्ञान हुआ कि क्यों।” मार्क ट्वैन
“The two most important days in your life are the day you are born and the day you find out why.” Mark Twain

हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें

Leave a Comment