संस्कृत पुस्तकें ગુજરાતી પુસ્તકો मराठी पुस्तके বাংলা বই

महादेव शायरी ऑनलाइन पढ़े | Mahadev Shayari PDF Download

Mahadev Shayari Read | महादेव शायरी PDF Book
PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है

Mahadev Shayari

यह शायरी भी पढ़ें :- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के शेर – Faiz Ahmad Faiz Sher |  Allama Iqbal Ki Shayari – अल्लामा इक़बाल की शायरी  |  Love Shayari – लव शायरी  |  Ghalib Ki Shayari – ग़ालिब की शायरी  |  Sad Shayari – सैड शायरी  |  Birthday Shayari – जन्मदिन शायरी  |  जौन-एलिया शेर – Jaun Elia Sherरोमांटिक शायरी – Romantic Shayari  |  बेवफ़ा शायरी – Bewafa Shayari  |  प्रेरक शायरी – Motivational Shayari  |  फनी शायरी – Funny Shayari  | दोस्ती शायरी – Friendship Shayari

कैलाश पर्वत की ऊँचाई को जो छू जाए,
महादेव की मूरत में जो दिल को भाए।
भोलेनाथ की आराधना में जो है रम जाए,
उसके जीवन में सदा सुख-शांति आए।

महादेव अजीब है तेरी दुनिया के लोग,
जिसको जितना ही इज्जत दो वह उतना ही दुख देता है।

भोले के बिना सूना है जीवन का हर रंग,
शिव ही हैं सबके दुखों का संग।

शिव का ध्यान करने से,
मिलती है आत्मा को शांति,
हर हर महादेव का जाप,
करे हर प्राणी।

भोलेनाथ की मूरत में,
है सच्चा आनंद और प्रेम,
महादेव की कृपा से,
जीवन होता है उत्तम।

पहचान बताना हमारी आदत नहीं,
लोग चेहरा देख के ही बोल देते हैं,
ये तो महाकाल के भक्त हैं।
जय श्री महाकाल।

रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है महादेव,
दुविधा कैसी भी हो, सबसे पहले आप ही याद आते हो।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूँ मैं।
हर हर महादेव। Mahadev Shayari

मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है महाकाल,
ये नाम ही काफी है हर हर महादेव।

फुर्सत मिले तो इनके चरणों में आकर बैठो,
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनों के जवाब हैं।

शिव की भक्ति में है वो शक्ति,
जो हर बंधन को तोड़ देती है।
उनकी कृपा से ही मिलती है,
हर खुशी जो हमें जोड़ देती है।

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।

महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना
वरना करूँगा चौराहे पे नंगा और
भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है।

लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है?”

भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है।

लोग कहते है कि मैं बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँ।

आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।

तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।

महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा।

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ।

हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है।

हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है।

लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है। ~ जय महाकाल

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे,
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी।

आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना।
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बातें,
महाकाल के नाम में रम जाती है।

मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो।

माँ का हाथ और महादेव का साथ है तो फिर दुःख में भी सुख का एहसास है।

मिलती है तेरी भक्ती महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मैं…श्मशान में जलने के बाद।

अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है..!

मेरे महादेव जिन की भक्ति करती यह दुनिया सारी।

ज़िन्दगी है चार दिन की कुछ भी न गिला कीजिये।
अगर आपको करनी ही है तो महादेव की भक्ति कीजिए।

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं,
मैं महादेव जी की भक्ति में लीन रहता हूं!

इश्क, मोहब्बत और प्यार ये सब तो आम हैं,
महादेव जी की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना श्याम है।

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पाई है,
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे महादेव जी के चरणों से आई है।

प्रेम से जय महादेव का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
राम जी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

ना जीने की है ख़ुशी और ना है हमें मौत का गम
जब तक है दम जय महादेव के भक्त रहेंगे हम

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र नहीं करता
क्योंकि महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है

कर्ता करे न कर सके
मेरे महादेव करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय

छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हूँ
अब बस अपने राम जी में
हर पल व्यस्त रहता हूँ

हम एक बार नहीं, बार-बार जय महादेव कहेंगे
जब तक है जहाँ, जब तक है जिंदगी, तबतक जय महादेव कहेंगे

महादेव जी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

जब भी हम दुखी होते हैं
आँखें बंद करके महादेव को याद कर लेते हैं

दिल तोड़ने वालों का आभारी हूँ
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योंकि मैं राम जी का पुजारी हूँ ! Mahadev Shayari

अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
अब तो मेरे महादेव ही हैं जो मुझे अपने लगते हैं

दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
महादेव का हाथ रहे

किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए
जब हम बदले तो महादेव जी की भक्ति में लग गए

मुझे किसी की ज़रूरत नहीं सिवा तेरे,
हे महादेव, अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो

परवाह नहीं जमाना खिलाफ रहे,
सिर्फ मेरे महादेव मेरे हमेशा साथ रहे

हम भी हारे हैं सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा महादेव जी पर है

ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे महादेव जी की भक्ति में खो जाने दो

जो सब करते हैं वही मैंने की
महादेव जी की भक्ति ! Mahadev Shayari

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब महादेव की भक्ति में खो जाने दो

सुकून मिलता है अगर कोई जय महादेव नाम लेने जाये,
सुकून मिलता है जब भीड़ में जय महादेव के नारे लगाए जाए

बंधो महादेव की भक्ति से ऐसे बंधो कि
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ

कण कण में हैं महादेव बसे
सब जग उसका धाम
जो करे महादेव की भक्ति
उसके जीवन में सुख ही सुख, दुख का न कोई काम

भस्म धारी देव मेरे, कुंडल जिनके कान में
मौत से मैं क्यों डरूँ, जब बाबा बैठे श्मशान में

तलाश ना कर मुझे, जमीन-आसमान में,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ, तो कहीं नहीं हूँ मैं

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूं मैं !!

महादेव का स्वरूप मेरे रोम रोम में समाया है
क्या धुप, क्या छाया, ये सब उसकी ही माया है !!

सब्र करना दिल को थाम लेना तुम
वो सब संभाल लेगा, महादेव का नाम लेना तुम !!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !!

मिलती है तेरी भक्ती महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मैं श्मशान में जलने के बाद !!

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद मृत्यु तुझे महादेव से मिला देगी !!

मैं डूब रहा था मुझे हाथ दिया
छोड़ गई दुनिया महादेव ने मेरा साथ दिया !!

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया !!

हम महादेव के दिवाने हैं, तान के सीना चलते हैं
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है !!

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, महादेव उनका नाम है !!

ना गिन के दिया ना तोल के दिया मेरे महादेव ने,
जिसे भी दिया दिल खोल के दिया !!

श्री कृष्ण के वंशज महादेव के चेले हैं,
महादेव के सारे भक्त बड़े ही अलबेले हैं !!

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ है !!

जिंदगी जब महादेव पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है !!

मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग है !!

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय !!

कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बे असर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई !!

जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं,
महादेव उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!

झोली उनकी खुशियों से भर जाती है,
जिनके दिल में शिव शक्ति बस जाती है !!

पूरी दुनिया में छाया है मौत का मंज़र,
लगता है महादेव आये हैं अपने भक्तों के अंदर !!

कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महादेव,
तू उन्हें मरने नहीं देता जो तेरी शरण में आ जाएं !!

अंदाज हमारे कुछ निराले हैं
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं !!

किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है !!

झूठी है ये दुनिया, मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं
महादेव आप हो बस मेरे, मुझे किसी और से प्यार नहीं !!

तुझे भूल जाऊं महादेव, वो दिन कभी ना आए
मौत भी कबूल है मुझको, अगर तेरा साया मिल जाए !!

हंस के पि जाऊं भांग का प्याला
मुझे क्या फ़िक्र है, जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !!

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ
थोड़ा सा आवारा हूँ, पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ !!

जहां खत्म सबकी बात होती है
वहां शिव भक्ति की शुरुआत होती है !!

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किए हैं महादेव
और लोग समझते हैं कि बंदा बहुत किस्मत वाला है !!

सर उठा के चलते हैं, महादेव की मेहरबानी है
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है !!

गुजर रहे हैं दिन काली रातों से
समझा महादेव मुझे कुछ अपनी बातों से !!

ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ महादेव, मेरा तो जहानँ तुमसे है !!

चलना भी है भागना भी है महादेव को
पाने के लिए सोते हुए जागना भी है !!

परीक्षा कितनी भी लेलो महादेव
पर आपका ये भगत आपके दर से जायेगा नहीं !!

जिंदगी ने बहुत कोशिशें की मुझे रुलाने की
मगर डमरू वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की !!

साथ रहकर भी सब पराए हैं बाबा
तुम दूर रहकर भी मुझमें समाए हो !!

गरीब को किया दान और मुँह से निकला
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता !!

जब सब ने साथ छोड़ा है तूने ही अपनाया है
भटकती इन राहों को मेरी, तूने रास्ता दिखाया है !!

चले आओ अब महादेव, कहाँ गुम हो
कितनी बार कहूँ, मेरे हर दर्द की दवा तुम हो !!

ऐसा मेरा जीवन हो जहाँ तेरा
चरण हो, वह मेरा शरण हो !!

तुम धन्य हो महादेव, कोड़ी नहीं खजाने में
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे वीराने में !!

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं !!

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम
जब तक है दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम !!

मेरे साथ वो खड़ा है
जो इस जगत में सबसे बड़ा है !!

उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते हैं
यूँ ही नहीं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं !!

मेरा आज भी तू, मेरा कल भी तू
महादेव, मेरे हर मुश्किल का हल भी तू !!

वो खुद भी चले आते हैं भक्तों की एक पुकार से
सब कुछ मिलता है महादेव के दरबार से !!

सच्चे प्यार में नहीं होता कभी कोई स्वार्थ
प्रेम तो होता है महादेव-पार्वती के जैसा निस्वार्थ !!

तेरे संग जीना मृत्यु से भी प्यारा
महादेव-पार्वती का प्रेम अमर सारा !!

प्रेम का पाठ पढ़ाती है महादेव-पार्वती की कहानी
निस्वार्थ समर्पण और त्याग की निशानी !!

तेरा और मेरा प्यार हमेशा बना रहे
जैसे महादेव और पार्वती का रिश्ता हमेशा अमर रहे !!

ये दुनिया की सबसे अलग ही प्रेम कहानी है
जिसमें महलों की रानी, वैरागी महादेव की दीवानी है !!

महादेव-पार्वती का विवाह, दिव्यता और प्रेम का संगम
देवताओं के लिए भी आदर्श, एक अनोखा समागम !!

मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !

चिंता नहीं है काल की…
बस कृपा बनी रहे महाकाल की !

चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले
काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले !

ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये
मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये !

थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला…!!!

महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते…!!!

माफ करना महाकाल
कुछ लोगों को बक्शा नहीं जाएगा…!!!

आप बस साथ रहना महादेव
रोती आंखों से भी मुस्कुरा लेंगे हम…!!!

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं।

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती !

गांजे में गंगा बसी, चीलम में चार धाम
कंकर में शंकर बसे और जग में महाकाल।

ना जीने की खुशी ना मौत का गम
जब तक है दम, महादेव के भक्त हम !

लोग सारे देवताओं को देव बोलते हैं
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं !

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे की भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।

बहुत मतलबी लोग मिलें है जीवन में
पर मुझे मेरे महाकाल पर विश्वास है।

बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में
जब से की है कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!

शुरुआत से समय के अंत तक
एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते हैं…!!

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस मेरे महादेव का ही सहारा है !

देख कर भूल जाता हूं सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है।

साज़िश में शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था।

झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते हैं
उनके सारे दुख दर्द मिट जाते हैं !

जिंदगी की एक ही कहानी है
आज नही तो कल महाकाल की भक्ति पानी है !

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में…!!!

मैं भी पागल तू भी पागल, पागल ये संसार
दौलत शोहरत झूठी सारी, सच्चा महाकाल दरबार !

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महाकाल का।

भागना मत मौत से, एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद मृत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।

क्या खाक मजा है जीने में
जब तक महादेव न बसे सीने में !

महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है !

भोले की भक्ति में लीन रहता हूँ
पीके भांग मैं नींद में रहता हूँ !

दो शब्द का मेरा संसार
जय महाकाल, जय महाकाल !

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हूँ मैं !

तिलक धारी सब पे भारी
जय श्री महाकाल पहचान हमारी !

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं !!

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किए हैं महाकाल
और लोग समझते हैं कि बंदा किस्मत वाला है !!

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है, हम चिलम में मस्त हैं !!

मेरी दुनिया है तुझमें कहीं महाकाल
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महाकाल !!

सारा ब्रह्माण्ड झुकता हैं जिसके शरण में
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

कई देवता हैं इस दुनिया में, सबके रूप सुहाने हैं
उज्जैन में जो सज के बैठे, हम तो उनके दीवाने हैं !

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है !

करोड़ों पर भारी एक भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी !

चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की !!

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है ! 

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोई !!

आँधियों में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा !!

ना बादशाह बनना हैं न मशहूर होना हैं
मुझे बस महाकाल तेरे इश्क़ में चूर चूर होना हैं !!

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है !!

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं !!

जो सुकून नहीं पूरे संसार में
वह सुकून है मेरे महाकाल के दरबार में !!

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का !!

सब का होगा बेड़ा पार अगर
महाकाल की भक्ति में डूबेगा यह संसार !!

महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं !!

तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया
मैंने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया…!!!

नजर आता है तेरा मंदिर वहीं रुक जाता हूँ
कर लेता हूँ आंखे बंद वहीं झुक जाता हूँ…!!!

क्या है काल का जाल
जब साथ दे रहे हो महाकाल..!!!

जो कुछ भी खोया वो मेरी नादानी थी
और जो कुछ भी पाया वो तेरी मेहरबानी थी..!!!

छोटा सा नाम है मेरे शिव का
अगर जपने लगो तो बड़े बड़े काम हो जाते हैं..!!!

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में ।

सुगंध आ रही है कहीं से गांजे और भांग की
शायद दरवाजा खुला रह गया है ‘मेरे महादेव’ के दरबार का।

भेड़ियों की बढ़ी तादाद से ”शेर” डरा नहीं करते
और महादेव” के दिवाने किसी से डरा नहीं करते

महाकाल के दर पर क्षमा मांगने पर
महादेव कभी नहीं पूछते कि गलती क्यों की थी..!!

जो हमेशा जिक्र महादेव का करते हैं
फिक्र उनकी सदैव महादेव ही करते हैं |

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…।।

गरीब को दिया गया दान और जुबान से निकला
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूँ महाकाल की भक्ति में !

हैसियत मेरी छोटी है पर
मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊँ
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।

ये कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरूर महादेव ने चिलम लगाई है |

ना वो कलम रखते हैं
ना वो किताब रखते है
फिर भी मेरे महादेव
पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं |

जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं ||

शिव की महिमा असीम है
महाकाल की भक्ति अनमोल
उज्जैन के इस पावन स्थान पर
मिलता है हर दिल को हलक से फूल। 

सब्र करना दिल को
थाम लेना तुम
वो सब संभाल लेगा
महादेव का नाम लेना तुम |

रूठी थी किस्मत मेरी भी
अब मेहरबान हो गयी
महादेव का नाम लेने से ही
मेरी पहचान हो गयी !

मन उदास हो तो एक काम किया करो
भीड़ से हटकर कर महादेव का नाम लिया करो

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाकाल” उनका नाम है!

लोगों ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहाँ कभी ताना नहीं मिला।

महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!! 

मेरे रग रग में भोले, सिर्फ नाम तुम्हारा है,
आज मैं जो भी हूँ मेरे महादेव एहसान तुम्हारा है।

मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
महादेव पर भरोसा है !!

जो भोले के दरबार न आता है
अपने जीवन में वो बिखर जाता है,
और जो भोले के दरबार आता है
उसका जीवन निखर जाता है !!!
हर हर महादेव

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ
Har Har Mahadev

ना बादशाह बनना हैं, न मशहूर होना हैं,
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में चूर चूर होना हैं।

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में !

माया को चाहने वाला बिखर जाता है।
महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।

मुसाफिर हूँ महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो..!!

अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
बाबा महाकाल के दास हैं हम।
हर हर महादेव…

रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर,
तुम्हें मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा,
मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हें मुझे अपनाना पड़ेगा

कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
हर हर महादेव

ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त हैं महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं।
जय महाकाल

पुत्र हैं तेरे गणेश और कार्तिकेय
सारे लोग जग में तेरी पूजा करे

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

लोगों से तो मैं सारी तकलीफें छुपाता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हें सब कुछ बताता हूँ

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।

कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते हैं
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
हर हर महादेव

हालात के साथ वो बदलते हैं,
जो कमजोर होते हैं,
हम तो महाकाल के लाडले हैं,
हालात ही बदल कर रख देते हैं।
हर हर महादेव

कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढ़ना भी आता है

ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बड़े अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
जय श्री महाकाल

खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का

आपके नाम से ही मेरे ज़िन्दगी का सफर जारी है,
ग़लत राह पीकर ना जाऊँ मेरे भोलेनाथ ये आप की जिम्मेदारी है।

जिनके रोम रोम में शिव है,
वो ही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
हर हर महादेव !!

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

बाबा तेरे पैरों का आसरा ले लिया
अब तो मुझ पर कृपा कर दो..!!

जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा
मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा..!!

अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं
तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं..!!

बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना, आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है

अगर पार्वती का प्यार और शिव सा इंतजार हो
तो सदाबहार प्रेम की कहानी बन ही जाती है..!!

बाबा आपके सामने मेरी भी सुन लेना
आखिर मैं भी तो आपका अपना ही हूँ..!!

ना बनना है महान ना बनना है धनवान
बस प्रभु बना देना मुझे एक अच्छा इंसान..!!

हर एक दुखिया को गले लगाता जा
क्या पता किस दुखिया में तुम्हें महादेव मिल जाए..!!

दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है
मगर जो शंकर जी का जयकारा लगाता है
चैन की नींद सोता है..!!

भोले के द्वार पर आए
और फिर भी दुख सताए
ऐसा हो ही नहीं सकता..!!

हम किसी से डरते नहीं हैं
बस महाकाल पे मरते हैं..!!

मंगलकारी संकट हारी है तू
पूरे ब्रह्मांड में अकेला सब पर भारी है तू..!!

मेरी हर उलझन में भी रास्ता है
क्योंकि मेरी धड़कनों में महादेव का वास्ता है..!!

हर दुख का अंत, हर समस्या का निवारण है
मेरे महादेव की भक्ति का ऐसा अनोखा आवरण है..!!

मैं महाकाल की भक्ति में बावरा हूँ
तभी तो मैं उनका सबसे ज्यादा लाडला हूँ..!!

क्रोध में जो दिखते बड़े भयंकर हैं
डरता है जिनसे सारा संसार
वो मेरे शंकर हैं..!!

ना मरने का डर ना मोह माया का ज्ञान है
जब से जानी है महिमा तेरी
बाबा तुझ पर सब कुर्बान है..!!

महाकाल की शरण हमारा सम्मान है
बाबा तेरी छत्रछाया से सब दुखों का निदान है..!!

हर ठोकर पर मुझे यह एहसास हुआ कि
महादेव तेरे बिना मेरा कोई नहीं..!!

किस्मत हमारी कैसी भी हो मन तो भोला-भाला है
बहुत ठोकरें खाई हैं हमने
हर बार महादेव ने हमें संभाला है..!!

इश्क से दूर रहते हैं हम लौंडे जरा सख्त हैं
करते हैं भक्ति भोले की क्योंकि
हम उनके भक्त हैं..!!

बदला है हर शख्स हमसे इस जहान में
इसलिए आ गए हम भोले के दरबार में..!!

सुख शांति से गुजरती है उनकी जिंदगानी
जिनके ऊपर रहती है महादेव की मेहरबानी..!!

मिलता है सुकून तुम्हें याद करके होती है
शुरुआत दिन की भोले को प्रणाम करके..!!

महादेव जी आखिरी सहारा है जिन्होंने
हर दुख दर्द से सबको बाहर निकाला है..!!

छोड़ यह जमाना तेरे दर आ बैठे हैं
क्या दुनिया क्या दौलत जब तुझसे दिल लगा बैठे हैं..!!

ओम नमः शिवाय जपते जाओ यह
हर कष्ट का मंतर है
भोले की शरण में तो खुशियां निरंतर है..!!

तेरी रहमत पूरी दुनिया ने देखी है
तेरी शरण में मिली सभी को नेकी है..!!

बसा तो सही दिल में महाकाल की तस्वीर
छोड़ दे बुराइयां खुद ही
बदल जाएगी तेरी तकदीर..!!

भोले की महिमा सबसे अनंत है
इनके चरणों में सब दुखों का अंत है..!!

सारी दुनिया मोह माया में चूर है
पर मेरा भोला फकीर होकर भी मशहूर है..!!

महादेव मुझे रखना सदा अपने चरणों के पास
आपके सिवा कोई नहीं है मेरे साथ..!!

जिस सुकून के लिए इंसान पता नहीं कहां कहां भटकता है
वो सुकून मुझे महादेव तुम्हारे चरणों में आकर मिलता है..!!

दुआओं का पता नहीं मुझे पर इतना जानता हूँ
तू कितना भी दुख दे तुझे मैं दिल से अपना मानता हूँ..!!

शांत है तो भोले हैं क्रोध है तो महाकाल
शीतल जल सा निर्मल है
आपकी भक्ति का हर राग..!!

ना सुबह की होश ना शाम का पता है
मेरी रगों में तो बस महाकाल तेरा ही नशा है..!!
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।

ये सृष्टि है महादेव की,
यह सृजन उन्होंने किया है
देव, दानव, मानव सब शिव के हैं
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल

महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं

हमें किसका भय, ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त हैं उसके जो कालों का काल है।
||हर हर महादेव||

महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे
महादेव के श्री चरणों में..!!

एक माटी का दिया भी
पूरी रात अंधेरे से लड़ता है
तुम तो शिव भक्त हो
फिर क्यों मुश्किलों से डरता है.!

मेरे हौसले हमेशा बुलंद हैं
क्योंकि महादेव मेरे संग हैं !

तेरा दर हो, मेरा सर हो
ये मोहब्बत बस यूँ ही
उम्र भर हो महादेव

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मैं…
श्मशान में जलने के बाद।

महादेव का भक्त हूँ
भक्ति में उनकी हद पार कर जाऊँ
ताकि शिव भक्त हमेशा कहलाऊँ !

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नहीं।
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी
वरना मेरी कोई औकात नहीं।।

महाकाल दिनों के नाथ हैं
तभी तो मुश्किल में सबके साथ हैं !
भस्म जिनका श्रृंगार है
वस्त्र बाघ की खाल है वह
त्रिनेत्रधारी महाकाल चांडाल है !

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।।

मुझे न समझ पाए कोई भोले के सिवाय
प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय नमः शिवाय !

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया”।।

शून्य हो तुम शिखर भी तुम ही हो
कभी शंभू तो कभी महेश्वर भी तुम ही हो !

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाकाल” उनका नाम है!

सर्द हवाओं से एक बात साफ है
दस्तक देने वाले हैं बाबा
क्योंकि महाशिवरात्रि जो पास है !

बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
महाकाल से प्रेम हो जाए
तो छूटे आत्मा के सब बंधन।।

तुम्हारी सादगी में ही
शरारत है महादेव
तुम बेमिसाल हो, तन्हा हो
और खुशमिजाज भी !

महादेव तुम पर मेरा अटूट विश्वास है
मुझे पता है तू कहीं मेरे आस-पास है !

जो समय की चाल हैं,
अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को,
वो मेरे महाकाल हैं।

मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए!

खुशबू आ रही है कहीं से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गई है मेरे महाकाल के दरबार की!

डर नहीं है मुझे किसी काल का,
क्योंकि मैं भक्त हूँ महाकाल का!

आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना,
विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना!

गांजे में गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर में शंकर बसे और जग में महाकाल!

भस्म धारी देव मेरे, कुंडल जिनके कान में,
मौत से मैं क्यों डरूं, जब बाबा बैठे श्मशान में!

दिल को सुकून तब मिलता है,
जब आँखों के सामने भोलेनाथ दिखता है!

लोग कहते हैं कि मैं बावली हूँ,
पर वह क्या जाने, मैं तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है!

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का!

शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमें खो जाने से मिलते हैं!

झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रूह को, मैं वही महाकाल का भक्त हूँ!

हैसियत मेरी छोटी है, मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा हैं!

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ महाकाल!

जिसमें तुम नहीं, ख्वाहिश मेरी अधूरी है,
जिस दिन तुम मिल गए महादेव, ये जिंदगी मेरी पूरी है!

किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता!

तलाश ना कर मुझे जमीन-आसमान में,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ तो कहीं नहीं हूँ मैं!

ना आज मिले, ना कल मिले,
शिव-शंभू तो हर लम्हें, हर पल में मिले!

थामें रहो महादेव का हाथ,
मौत तक देंगे वो तुम्हारा साथ!

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किए हैं महादेव,
और लोग समझते हैं कि बंदा बहुत किस्मत वाला है!

भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जाएंगी आँखें मेरी भी लाल तभी दिखेंगे महाकाल!

दिल खुशी से मचल जाता है,
जब महादेव का सोमवार आता है!

कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना!

शौक रखते हैं, पर बेमिसाल रखते हैं हालात कैसे भी हों,
पर जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते हैं!

महाकाल का भक्त हूँ भैया,
ज्यादा इज्जत देने की आदत नहीं है!

मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी
कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो!

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं!

सुख दुःख नहीं, मौज में हैं,
हम महादेव की खोज में हैं!

ना वो कलम रखते हैं, ना वो किताब रखते हैं,
फिर भी मेरे महादेव पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं!

नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना है?
महादेव ही मेरी मंजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है!

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया!

मैं तो बस एक हूँ फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर!

दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है,
प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है!

जो करते हैं दुनिया पे भरोसा, वह चिंता में होते हैं,
जो करते हैं महाकाल पर भरोसा, वो चैन की नींद सोते हैं!

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महादेव के भक्तों का राज शुरू हो जाता है!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ!

बड़ा थका हारा हूँ, अपनी गोद में सुला ले,
बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले!

महाकाल, शांति में रखना, मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना, मुझे कोई और पसंद नहीं!

जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ!

सब्र करना, दिल को थाम लेना तुम,
वो सब संभाल लेगा, महादेव का नाम लेना तुम!

चले आओ अब महादेव, कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूँ, मेरे हर दर्द की दवा तुम हो!

खौफ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!

मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा तुझे श्मशान में जलने के बाद!

मुझे नहीं चाहिए उससे अच्छा, महादेव,
मुझे उसके साथ ही रहना है आपकी तरह!

तेरी बनाई दुनिया में मुझे तुझ सा,
कोई मिला ही नहीं मेरे महादेव!

महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गए!

बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो शिव है!

तेज धूप में छांव की छाया,
बाकी सब महादेव की माया!

रूठी थी किस्मत मेरी भी, अब मेहरबान हो गयी,
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गयी!

तुम धन्य हो महादेव, कोड़ी नहीं खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे वीराने में!

महाकाल कि महफिल में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा!

केदार की घाटी और मौसम सुहाना,
दिल में केदार और मैं केदारनाथ का दीवाना!

हे भोलेनाथ, मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले,
हे भोलेनाथ, मेरे जीवन को सफल कर दे!

ना जीने की खुशी ना मौत का दुख,
जब तक है इस शरीर में दम महादेव के चेले रहेंगे हम!

मेरी किस्मत का फैसला तो उसी दिन हो गया,
जिस दिन बाबा महाकाल की भक्ति में मेरा दिल खो गया!

माना कि संकट बड़ा है लेकिन
हमारे साथ भी डमरु वाला खड़ा है!

एक आप ही हो महादेव, जिसको दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं पड़ती!

वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम भोले का शोर मचाते रहे!

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर महादेव का नाम लिया करो!

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं!

हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल है जहाँ शेर करते दंगल हैं!

सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार!

परवाह नहीं मुझे किसी के साथ की,
जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की!

अकाल मृत्यु वो मरे काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल का!

जो परिस्थितियों से टूट गया, वो रास्ते का कंकड़ है,
और जो नहीं टूटा, वो मेरा भोले शंकर है!

जिंदगी में एक ऐसा हमसफर खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ!

बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो,
शिव शक्ति के जैसी अपनी भी जोड़ी हो!

हाथों की लकीरों में तेरा नाम दिखता है,
ऐ मेरे महादेव, मुझे ख्वाबों में तेरा धाम दिखता है!

गरीब को दिया दान और मुँह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता!

उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते हैं,
यूँ ही नहीं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं!

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!

शांत करने काली को रुद्र बन गये,
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये!

मेरे जिस्म जान में सिर्फ भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसास भी तुम्हारा है!

मेरे महादेव अकेले ही पूरे संसार में भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो देवों के देव महादेव कहलाते हैं!

जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि, वो महाकाल हैं!

जो दिल को अच्छा लगे, वो मैं करता हूँ,
मैं भोले के लिए जीता हूँ, भोले के लिए मरता हूँ!

अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!

जिंदगी अगर फाइन है तो समझ लो,
उसमें जरूर महादेव के साइन हैं!

ये उदासी वाले दिन कभी तो ढलेंगे,
फिर काशी तो क्या केदारनाथ भी चलेंगे!

बेहिसाब हसरतें मत पालिए,
जो मिला है उसे संभालिए!

महादेव सब के दिलों में भर दो,
प्यार मिटा दो सबका अहंकार!

महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा!

नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे आना जाना है,
महादेव ही मेरी मंजिल हैं, वही मेरी चाहत है!

जिंदगी में मैंने कई बदलते रंग देखे,
पर महादेव हमेशा अपने संग देखे!

जब ठोकर खाकर भी ना गिरे तो
समझ जाना बाबा ने हाथ पकड़ रखा है!

जिंदगी रूठती रही,
मैं महादेव से सब्र माँगता रहा!

अब पैर खींचने वाले को कैसे समझाए कि
मेरा हाथ मेरे महादेव ने पकड़ा है!

महादेव का स्वरूप मेरे रोम रोम में समाया है,
क्या धूप, क्या छाया ये सब उसकी ही माया है!

श्री कृष्ण के वंशज महाकाल के चेले हैं,
महादेव के सारे भक्त बड़े ही अलबेले हैं!

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है!

तेरे इलावा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
आत्मा भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में मेरे महादेव!

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
अंधेरों में भी मिल रही रोशनी है!

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा, तू सब्र रख,
ए महादेव भक्त, अपना वक्त भी आएगा!

हद से ज्यादा भरोसा है आप पर महादेव,
मेरा सही वक्त आपको ही लाना है!

ना खुशी अच्छी है, ना मलाल अच्छा है,
महादेव जिस हाल में रखे वो हाल अच्छा है!

ख़ाक मज़ा है जीने में जब तक महादेव,
न बसें अपने सीने में बम भोले शंकर!

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में,
मैं मग्न रहता हूँ भोले तेरी ही भक्ति में!

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो मेरे महादेव के श्री चरणों में!

कोई पैसों का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
आईने सा दिल, मेरा मैं तो सिर्फ महाकाल का दीवाना!

छल में बेशक बल है लेकिन,
मेरे महाकाल के पास सबका हल है!

उसकी जिंदगी में बदलाव हो गया,
जिसे मेरे महादेव से प्यार हो गया!

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम!

जो रहते हैं हर पल मौज में,
वो शामिल होते हैं भोले तेरी फौज में!

पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ!

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है,
अब हमें तो बस भोलेनाथ का ही सहारा है!

मेरी दुनिया है तुझमें कहीं महादेव,
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव!

महादेव तेरा शुक्रिया जो मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया और मुझे अपना बना लिया!

ना बादशाह बनना है, ना मशहूर होना है,
मुझे बस भोले तेरे इश्क में चूर चूर होना है!

साथ रहकर भी सब पराए हैं,
बाबा आप दूर रहकर भी मुझ में समाए हैं!

शिव के दर्शन से हर दुःख मिट जाता है,
उनकी भक्ति से हमें सबकुछ मिल जाता है!

जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में!

महादेव, मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समा जाओगे आप!

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूँ,
मैं डमरूधारी की भक्ति में लीन रहता हूँ!

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं!

मत कर इतना अभिमान अपने आप पर,
पता नहीं महादेव ने तेरे जैसे को बनाया है मिटाया है!

जब मुझे यकीन है कि महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं!

सबके पास कोई ना कोई है,
बाबा मेरे पास सिर्फ एक तुम ही हो!

बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है!

देखो नजारा कितना मन भाता है,
जब सावन खुद शिव को जल चढ़ाता है!

जो हमेशा जिक्र महादेव का करते हैं,
फिक्र उनकी सदैव महादेव ही करते हैं!

त्रिशूलधारी नाम है जगत में सबसे निराला,
इसी के नाम से जगमग है संसार सारा!

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं!

हम सब महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
बोलने वाले कुछ भी बोले, हम तो भगत हैं महाकाल के!

उसी ने जगत बनाया है, कण कण में वो ही समाया है,
दुःख भी सुख सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया हो!

मुश्किलों से कह दो कि उलझे ना हमसे, हम महादेव के भक्त हैं,
हम हर हालत में जीने का हुनर जानते हैं!

जिसकी दुनिया ही न्यारी है,
हम उस महादेव के पुजारी हैं!

मेरे ह्रदय में आपका वास रहे,
मेरे सिर पर हमेशा आपका हाथ रहे!

मेरे साथ वो खड़ा है,
जो इस जगत में सबसे बड़ा है।।

जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वो सुकून है महाकाल के दरबार में।।

झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।।

महाकाल आप से मांगने वाले बहुत आते हैं,
हम तो आपको ही मांगने आए हैं,
हो सके तो हमारी भी सुन ले ना भोले।।

हम महाकाल के भक्त हैं,
नया साल नहीं शिवरात्रि मनाएंगे।।

औकात का मसला था महादेव,
वरना वो और मैं हिंदू ही थे।।

एक था राजा एक थी रानी,
अमर हो गई प्रेम कहानी।।

प्यार में बर्बाद हुए लोग अचानक से,
महाकाल के दीवाने हो जाते हैं।।

मुझे नहीं चाहिए उससे अच्छा महादेव,
मुझे उसके साथ ही रहना है आपकी तरह।।

इश्क और सुकून एक साथ पाना है,
उस पागल के साथ मुझे केदारनाथ जाना है।।

छोड़ दिया मैंने लोगों से उम्मीद रखना,
जो नसीब में होगा वो महादेव खुद देंगे।।

दीन दुनिया की कोई फिक्र ही ना हो तुम्हें,
किसी की बातों का कोई असर ही ना हो तुम्हें।
भोले की भक्ति में झूमो तो ऐसे झूमो,
कि अपनी कोई खैर खबर ना हो तुम्हें।।

तू शिव को मत बता कि तेरी समस्याएं कितनी बड़ी है,
तू खुद को विश्वास दिला कि तेरा शिव हर समस्या से बड़ा है।।

मेरे महादेव कहते हैं खाई नहीं ठोकरे सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
टकराए नहीं अगर गलत आदमी से तो फिर सही आदमी कैसे पहचानोगे।।

एक यही एहसास कितना सुकून देता है,
कि कोई जाने या ना जाने लेकिन मेरे महादेव सब जानते हैं।।

प्यार करने वालों के लिए नर्म और दुश्मनों के लिए सख्त है,
मौत भी हमारा क्या बिगाड़ेगी अरे हम तो महाकाल के भक्त हैं।।

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है महादेव,
जहां दिल दुखता है लेकिन चेहरा हसता है।।

मेरे महादेव जो था वो रहा नहीं,
जो हूं वो किसी को पता नहीं आपके सिवा।।

जिनसे अपनी यारी है वहां रोला नहीं जात पात का,
घर परिवार सब राजी क्योंकि सिर पे हाथ है भोलेनाथ का।।

भोलेनाथ के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथों की लकीरें बदल जाती हैं।
लेता है दिल से जो भी महाकाल का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।।

दुनिया से मोहब्बत करोगे तो धोखा ही मिलेगा,
मेरे महाकाल से प्यार करोगे तो प्यार की भाषा ही बदल जाएगी।।

पुस्तक का विवरण / Book Details
Book Name महादेव शायरी ऑनलाइन पढ़े | Mahadev Shayari PDF Download
CategoryBest Shayari PDF Books in Hindi
Language
Pages 53
Quality Good
Size 410 KB
Download Status Available
“हमारे व्यक्तित्व की उत्पत्ति हमारे विचारों में है; इसलिए ध्यान रखें कि आप क्या विचारते हैं। शब्द गौण हैं। विचार मुख्य हैं; और उनका असर दूर तक होता है।” -स्वामी विवेकानंद
“We are what our thoughts have made us; so take care about what you think. Words are secondary. Thoughts live; they travel far.” -Swami Vivekananda

हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें

Leave a Comment