अदा पर शायरी Read | Ada par Shayari PDF Download
Ada par Shayari
यह शायरी भी पढ़ें :- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के शेर – Faiz Ahmad Faiz Sher | Allama Iqbal Ki Shayari – अल्लामा इक़बाल की शायरी | Love Shayari – लव शायरी | Ghalib Ki Shayari – ग़ालिब की शायरी | Sad Shayari – सैड शायरी | Birthday Shayari – जन्मदिन शायरी | दोस्ती शायरी – Friendship Shayari | बेवफ़ा शायरी – Bewafa Shayari | महादेव शायरी – Mahadev Shayari | प्रेरक शायरी – Motivational Shayari | रोमांटिक शायरी – Romantic Shayari | जौन-एलिया शेर – Jaun Elia Sher | Muskurahat Par Shayari – मुस्कुराहट पर शायरी | आईना पर शायरी – Aaina par Shayari | पानी पर शायरी – Paani par Shayari | हुस्न पर शायरी – Husn par Shayari
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं
– मिर्ज़ा ग़ालिबहया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना
– अकबर इलाहाबादीअंदाज़ अपना देखते हैं आइने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो
– निज़ाम रामपुरीपूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
– आरज़ू लखनवीये जो सर नीचे किए बैठे हैं
जान कितनों की लिए बैठे हैं
– जलील मानिकपूरीपहले इस में इक अदा थी नाज़ था अंदाज़ था
रूठना अब तो तिरी आदत में शामिल हो गया
– आग़ा शाएर क़ज़लबाशआप ने तस्वीर भेजी मैं ने देखी ग़ौर से
हर अदा अच्छी ख़मोशी की अदा अच्छी नहीं
– जलील मानिकपूरीआफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है
– अमीर मीनाईनिगाहें इस क़दर क़ातिल कि उफ़ उफ़
अदाएँ इस क़दर प्यारी कि तौबा
– आरज़ू लखनवीअदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
– असद अली ख़ान क़लक़अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया
हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया
– नूह नारवीगुल हो महताब हो आईना हो ख़ुर्शीद हो मीर
अपना महबूब वही है जो अदा रखता हो
– मीर तक़ी मीरअदाएँ देखने बैठे हो क्या आईने में अपनी
दिया है जिस ने तुम जैसे को दिल उस का जिगर देखो
– बेख़ुद देहलवीज़माना हुस्न नज़ाकत बला जफ़ा शोख़ी
सिमट के आ गए सब आप की अदाओं में
– कालीदास गुप्ता रज़ाइस अदा से मुझे सलाम किया
एक ही आन में ग़ुलाम किया
– आसिफ़ुद्दौलासाथ शोख़ी के कुछ हिजाब भी है
इस अदा का कहीं जवाब भी है
– दाग़ देहलवीकरे है अदावत भी वो इस अदा से
लगे है कि जैसे मोहब्बत करे है
– कलीम आजिज़उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया
– फ़सीह अकमलख़ूब-रू हैं सैकड़ों लेकिन नहीं तेरा जवाब
दिलरुबाई में अदा में नाज़ में अंदाज़ में
– लाला माधव राम जौहरपर्दा-ए-लुत्फ़ में ये ज़ुल्म-ओ-सितम क्या कहिए
हाए ज़ालिम तिरा अंदाज़-ए-करम क्या कहिए
– फ़िराक़ गोरखपुरीवो कुछ मुस्कुराना वो कुछ झेंप जाना
जवानी अदाएँ सिखाती हैं क्या क्या
– बेख़ुद देहलवीतन्हा वो आएँ जाएँ ये है शान के ख़िलाफ़
आना हया के साथ है जाना अदा के साथ
– जलील मानिकपूरीबर्क़ को अब्र के दामन में छुपा देखा है
हम ने उस शोख़ को मजबूर-ए-हया देखा है
– हसरत मोहानीलगावट की अदा से उन का कहना पान हाज़िर है
क़यामत है सितम है दिल फ़िदा है जान हाज़िर है
– अकबर इलाहाबादीये अदाएँ ये इशारे ये हसीं क़ौल-ओ-क़रार
कितने आदाब के पर्दे में है इंकार की बात
– ख़ालिद यूसुफ़मार डाला मुस्कुरा कर नाज़ से
हाँ मिरी जाँ फिर उसी अंदाज़ से
– जलील मानिकपूरीज़ालिम ने क्या निकाली रफ़्तार रफ़्ता रफ़्ता
इस चाल पर चलेगी तलवार रफ़्ता रफ़्ता
– दाग़ देहलवीबे-ख़ुद भी हैं होशियार भी हैं देखने वाले
इन मस्त निगाहों की अदा और ही कुछ है
– अबुल कलाम आज़ादजाम ले कर मुझ से वो कहता है अपने मुँह को फेर
रू-ब-रू यूँ तेरे मय पीने से शरमाते हैं हम
– ग़मगीन देहलवीअदा अदा तिरी मौज-ए-शराब हो के रही
निगाह-ए-मस्त से दुनिया ख़राब हो के रही
– जलील मानिकपूरीबोले वो मुस्कुरा के बहुत इल्तिजा के ब’अद
जी तो ये चाहता है तिरी मान जाइए
– बेख़ुद देहलवीबनावट वज़्अ’-दारी में हो या बे-साख़्ता-पन में
हमें अंदाज़ वो भाता है जिस में कुछ अदा निकले
– इमदाद अली बहरफूल कह देने से अफ़्सुर्दा कोई होता है
सब अदाएँ तिरी अच्छी हैं नज़ाकत के सिवा
– जलील मानिकपूरीपामाल कर के पूछते हैं किस अदा से वो
इस दिल में आग थी मिरे तलवे झुलस गए
– आग़ा शाएर क़ज़लबाशकुछ इस अदा से मोहब्बत-शनास होना है
ख़ुशी के बाब में मुझ को उदास होना है
– राहुल झाऐ तराह-दार-ए-इश्वा-तराज़-ए-दयार-ए-नाज़
रुख़्सत हुआ हूँ तेरे लिए दिल-गली से मैं
– जौन एलियागुलाब ऐसे ही गुलाब नहीं होता
ये अदा काँटों में पलने के बाद आती हैवो दुश्मन ही सही यारों हमारा
पर उसकी जो अदा थी क्या अदा थी
– नौशाद अलीओ मस्त-ए-नाज़ हुस्न तुझे कुछ ख़बर भी है
तुझ पर निसार होते हैं किस किस अदा से हम
– जिगर मुरादाबादीआप ने तस्वीर भेजी मैंने देखी ग़ौर से
हर अदा अच्छी ख़ामोशी की अदा अच्छी नहीं
– जलील मानिकपुरीमत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछड़ गये तो हर एक अदा तंग करेगी !!दिल तुझे नाज़ है जिस शख़्स की दिलदारी पर
देख अब वो भी उतर आया अदाकारी पर
– सलीम कौसरफ़िदा करता रहा दिल को हसीनों की अदाओं पर
मगर देखी न उस आईने में अपनी अदा तू ने
– अल्लामा इक़बालहँस के कर लेते हैं वो अपने सितम का ए’तिराफ़
और उन की इस अदा पर क़त्ल हो जाते हैं हम
– नाज़िर सिद्दीक़ीअपनी आँखें घर पे रख कर भी तमाशाई हैं लोग
और उनकी इस अदा पर ख़ुश हैं बाज़ीगर बहुत
– हकीम मंज़ूरजिसपे दिल आया है वो शीरीं-अदा मिलता नहीं
ज़िंदगी है तल्ख़ जीने का मज़ा मिलता नहीं
– अकबर इलाहाबादीदुश्मन के घर से चल के दिखा दो जुदा जुदा
ये बाँकपन की चाल ये नाज़-ओ-अदा की है
– बेख़ुद देहलवीजान लेनी थी साफ़ कह देते
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की
– अज्ञातनाज़ है गुल को नज़ाकत पे चमन में ऐ ‘ज़ौक़’
उस ने देखे ही नहीं नाज़-ओ-नज़ाकत वाले
– शेख़ इब्राहीम ज़ौक़तुझ को देखा न तिरे नाज़-ओ-अदा को देखा
तेरी हर तर्ज़ में इक शान-ए-ख़ुदा को देखा
– मिर्ज़ा मायल देहलवीसूरत तो इब्तिदा से तिरी ला-जवाब थी
नाज़-ओ-अदा ने और तरह-दार कर दिया
– जलील मानिकपुरीनमाज़ अपनी अगरचे कभी क़ज़ा न हुई
अदा किसी की जो देखी तो फिर अदा न हुई
– अब्दुल रहमान एहसान देहलवीअंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ
– निज़ाम रामपुरीअपनी ही तेग़-ए-अदा से आप घायल हो गया
चाँद ने पानी में देखा और पागल हो गया
– मुनीर नियाज़ीज़माना हुस्न नज़ाकत बला जफ़ा शोख़ी
सिमट के आ गए सब आपकी अदाओं में
– कालीदास गुप्ता रज़ातुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
– शकील बदायूनीकुछ इस अदा से आपने पूछा मिरा मिज़ाज
कहना पड़ा कि शुक्र है परवरदिगार का
– जलील मानिकपूरीजो तिरे दिल को लुभाए वो अदा मुझ में नहीं
क्यूँ न तुझ को कोई तेरी ही अदा पेश करूँ
– साहिर लुधियानवीज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का
– जॉन एलियाग़म बयाँ करने का कोई और ढंग ईजाद कर
तेरी आँखों का ये पानी तो पुराना हो गया
– वसीम बरेलवीमैं जिसे प्यार का अंदाज़ समझ बैठा हूँ
वो तबस्सुम वो तकल्लुम तिरी आदत ही न हो
– साहिर लुधियानवीफ़िक्र-ए-ईजाद में गुम हूँ मुझे ग़ाफ़िल न समझ
अपने अंदाज़ पर ईजाद करूँगा तुझ को
– जॉन एलियाकही पर कहूं, या अनकही पर कहूं
साकी बता मैं किस अंदाज़ पर कहूं
– अनीमेश चौबेनाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें
मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं
– अकबर इलाहाबादीहै नाज़ मुझको अपनी हिंदी ज़बाँ पे यारो
हिंदी हैं हम वतन हैं ये देश सबसे आला
– डॉ. मोहसिन खानतेरी निगाह-ए-नाज़ से छूटे हुए दरख़्त
मर जाएँ क्या करें बता सूखे हुए दरख़्त
– वरुण आनंदइस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं
होंटों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं
– जावेद अख्तरदिल में मेरे अब अब्र भी तूफ़ान ही लाने लगे
अंदाज़ तेरे दिल-कशी के ध्यान ही आने लगे
– मनोहर शिंपीअपने जादू पे बहुत नाज़ न कर जादूगर
कोई जादू हो वो बंगाल में कट जाता है
– उस्मान मिनाईअजब अंदाज़ से ये घर गिरा है
मिरा मलबा मिरे ऊपर गिरा है
– अनीस मोइनमिलता नहीं जहाँ में कोई काम ढंग का
इक इश्क़ था सो वो भी कई बार कर चुके
– नोमान शौक़यही सोच कर ख़ुद पे हम नाज़ करते
कि हम उनकी पहली मुहब्बत रहे हैं
– हर्ष सक्सेनाहम खड़े रहते हैं मुजरिम की तरह महफ़िल में
उनका अंदाज़ वकीलों की तरह होता है
– शाकिर देहलवीहै राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़
अहल-ए-नज़र समझते हैं उस को इमाम-ए-हिंद
– अल्लामा इक़बालमुझ पर निगाह-ए-नाज़ का जब जादू चल गया
मैं रफ़्ता रफ़्ता क़ैस की सोहबत में ढल गया
– शजर अब्बासहुस्न को हुस्न बनाने में मिरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते
– रईस फ़ारोग़अजब अंदाज़ के शाम-ओ-सहर हैं
कोई तस्वीर हो जैसे अधूरी
– असद भोपालीतुझे ये दोस्त अपना फिर पुराना याद आएगा
तुझे फिर ये मुहब्बत का ज़माना याद आएगा
– ज़ीशान काविशदुनिया भर की राम-कहानी किस किस ढंग से कह डाली
अपनी कहने जब बैठे तो एक एक लफ़्ज़ पिघलता था
– ख़लीलुर रहमान आज़मीहरीम-ए-नाज़ के पर्दे में जो निहाँ था कभी
उसी ने शोख़ अदाएँ दिखा के लूट लिया
– अनवर ताबानजलता नहीं हूँ आतिश-ए-रुख़सार देख कर
करता हूँ नाज़ ताक़त-ए-दीदार देख कर
– शेख़ सोहैलमुझे भी अपनी क़िस्मत पर हमेशा नाज़ रहता है
सुना है ख़्वाहिशें उनकी भी शर्मिंदा नहीं रहती
– पप्पू लखनवीवो आईना भी ख़ुद पर करता होगा बेहद नाज़
जिस पर देखा करती होगी यार वो सूरत अपनी
– संदीप डबराल ‘सेंडी’है दुआ याद मगर हर्फ़-ए-दुआ याद नहीं
मेरे नग़्मात को अंदाज़-ए-नवा याद नहीं
– सागर सिद्दीकीहैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे
कहते हैं कि ‘ग़ालिब’ का है अंदाज़-ए-बयाँ और
– मिर्ज़ा ग़ालिबउँगली हमारी तुम से न पकड़ी गई कभी
फिर भी तुम्हारे नाज़ उठाए फिरे हैं हम
– शान मनरालयार इतना नाज़ भी मत कर नए अहबाब पर
आज जिसका ख़ास है माज़ी मैं उसका ख़ास था
– संदीप डबराल ‘सेंडी’अपने दीवाने को देकर दर्द ओ ग़म
नाज़ ख़ुद पे किस क़दर करता है वो
– अजीतेंद्र आज़ी तमामजिसका तारा था वो आँखें सो गई हैं
अब कहाँ करता है मुझ पर नाज़ कोई
– आलोक श्रीवास्तवइक ये भी तो अंदाज़-ए-इलाज-ए-ग़म-ए-जाँ है
ऐ चारागरो दर्द बढ़ा क्यूँ नहीं देते
– अहमद फ़राज़हम तिरे किरदार तेरे ढंग पे मरते हैं
हैं बहुत कमज़र्फ़ जो भी रंग पे मरते हैं
– अवतार सिंह जस्सरमसलहत है फरेब-ए-हसीं
एक झूठी किरन की तरह
– रेख्ता पतौलवीधौल-धप्पा उस सरापा नाज़ का शेवा नहीं
हम ही कर बैठे थे ‘ग़ालिब’ पेश-दस्ती एक दिन
– मिर्ज़ा ग़ालिबहर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है
– मिर्ज़ा ग़ालिबनाज़-ओ-नख़रे क्या उठाए, क्या सुने उस के गिले
देखते ही देखते लड़की घमंडी हो गई
– काज़िम रिज़वीअजब अंदाज़ से ये दिल फ़िदा है
अगर वो रूठ जाए रूठने दो
– मीम अलिफ़ शज़हम तो तेरे चाहने वाले हुआ करते थे इक रोज़
तू हमें कैसे नज़र अंदाज़ कर सकता है सब में
– शिवपरतव से जिस के आलम-ए-इम्काँ बहार है
वो नौ-बहार-ए-नाज़ अभी रहगुज़र में है
– अली सरदार जाफ़रीवफ़ा तुम से करेंगे दुख सहेंगे नाज़ उठाएँगे
जिसे आता है दिल देना उसे हर काम आता है
– आरज़ू लखनवीबादबाँ नाज़ से लहरा के चली बाद-ए-मुराद
कारवाँ ईद मना क़ाफ़िला-सालार आया
– जोश मलीहाबादीनज़रंदाज़ करने का भी वो अंदाज़ अच्छा था
चलो ये भी हुनर उस नासमझ के नाम करते हैं
– रोहित कुमार राजपूतएक तरीका एब्स बनाने का सीखो
योग करो या घुट घुट के मरना सीखो
– विजय पॉटर सिंहाड़ियादर्द ऐसा नजरअंदाज नहीं कर सकते
जब्त ऐसा की हम आवाज नहीं कर सकते
– इस्माईल राज़दर्द सहने का अलग अंदाज़ है
जी रहे हैं हम अदा की ज़िंदगी
– फ़रहत अब्बास शाहअलग अंदाज़ हैं दोनों के अपनी बात कहने के
मैं उसपे शेर कहता हूं, वो ताना मार देती है
– अंकित मौर्यकुछ बातें अलग हैं उसकी, अंदाज़ निराले हैं उसके
आंखे अजब हैं उसकी, और बाल काले हैं उसके
– बिट्टू खानमैं ने तुम से मोहब्बत करी है सनम
नाज़ नख़रे उठाऊॅं तो क्या हर्ज है
– विजय पॉटर सिंहाड़ियाहिज्र की जो मुसीबतें अ’र्ज़ कीं उस के सामने
नाज़-ओ-अदा से मुस्कुरा कहने लगा जो हो सो हो
– शाह नियाज़ अहमद बरेलवीकुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे
– जिगर मुरादाबादीअम्न मनम ख़तर मनम ज़हर मनम शकर मनम
नफ़्अ’ मनम ज़रर मनम मन न-मनम न-मन मनम
– शाह नियाज़ अहमद बरेलवीअदा से हाथ उठने में गुल राखी जो हिलते हैं
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं
– नज़ीर अकबराबादीशह-ए-ख़ूबान-ए-मन रंगीं-क़बा नाज़ुक-अदा दारद
ब-हर ग़म्ज़: ब-हर इ’श्वः जहाने मुब्तला दारद
– अ’ली हुसैन अशरफ़ीख़ंजर कैसा फ़क़त अदा से
तड़पा तड़पा के मार डाला
– बेदम शाह वारसीमैं न मानूँगा कि दी अग़्यार ने तर्ग़ीब-ए-क़त्ल
दुश्मनों से दोस्ती का हक़ अदा क्यूँकर हुआ
– अमीर मीनाईसनम का नाज़-ओ-अंदाज़-ओ-अदा क्या
फ़क़ीर-ए-वारसी का मुद्दआ’ क्या
– हसन इमाम वारसीइ’श्क़ अदा-नवाज़-ए-हुस्न हुस्न करिश्मा-साज़-ए-इ’श्क़
आज से क्या अज़ल से है हुस्न से साज़-बाज़-ए-इ’श्क़
– बेदम शाह वारसीसँभालो तो तुम अपनी तेग़-ए-अदा को
मिरी जाँ-देही के हुनर देख लेना
– अकबर वारसी मेरठीझूलो झूलना मुहम्मद बीबी-आमना के लाल
हुस्न है दिलकश अदा निराली
– संजर ग़ाज़ीपुरीउफ़-रे बाद-ए-जोश-ए-जवानी आँख न उन की उठती थी
मस्ताना हर एक अदा थी हर इ’श्वा मस्ताना था
– बेदम शाह वारसीदिलरुबाई की अदा यूँ न किसी ने पाई
मेरे सरकार से पहले मिरे सरकार के बा’द
– पुरनम इलाहाबादीइस अदा से मैं ने देखे दाग़ अपने ख़ून के
इक तमाशा रोज़-ए-महशर उन का दामाँ हो गया
– मयकश अकबराबादीमुज़्तर’ उस ने सवाल-ए-उल्फ़त पर
किस अदा से कहा ख़ुदा न करे
– मुज़्तर ख़ैराबादीमिरा सज्दा-ए-मोहब्बत कभी इस तरह अदा हो
कि मिरी जबीं झुके जब न उठे तुम्हारे दर से
– जौहर वारसीहम गुलशन-ए-फ़ितरत से जीने की अदा लेंगे
शाख़ों से लचक लेंगे काँटों से अना लेंगे
– फ़ना निज़ामी कानपुरीवो पहली सब वफ़ाएँ क्या हुईं अब ये जफ़ा कैसी
वो पहली सब अदाएँ क्या हुईं अब ये अदा क्यूँ है
– मुज़्तर ख़ैराबादीइ’श्क़ हर-आन नई शान-ए-नज़र रखता है
ग़मज़ा-ओ-इ’श्वा-ओ-अन्दाज़-ओ-अदा कुछ भी नहीं
– ज़हीन शाह ताजीबट्ठ वहम ख़तरे दी अदा
डूझा नोही है हिक ख़ुदा
– ख़्वाजा ग़ुलाम फ़रीदवो अदा-शनास-ए-ख़िज़ाँ हूँ मैं वो मिज़ाज-दान-ए-बहार हूँ
न है ए’तिबार-ए-ख़िज़ाँ मुझे न यक़ीन फ़स्ल-ए-बहार पर
– अज़ीज़ वारसी देहलवीतिरी महफ़िल में जो आया ब-अंदाज़-ए-अ’जब आया
कोई लैला-अदा आया कोई मजनूँ-लक़ब आया
– अफ़क़र मोहानीहर इक अदा को तिरी ला-जवाब कहते हैं
सितम को भी करम-ए-बे-हिसाब कहते हैं
– बर्क़ वारसीवो आँखें वो ज़ुल्फ़ें वो रुख़ वो ग़म्ज़े वो नाज़-ओ-अदा
किस ने असीर-ए-दाम किया हम ख़ुद ही असीर-ए-दाम हुए
– सदिक़ देहलवीतुम को अच्छा मुसलमाँ किया
और काफ़िर-अदा हो गए
– पुरनम इलाहाबादीगर मिले इक बार मुझ को वो परी-वश कज-अदा
उस को ज़ाहिर कर दिखाऊँ दिल का मतलब दिल की बात
– किशन सिंह आरिफ़हसीनों में वो गुल सब से जुदा है अपनी रंगत का
अदा का नाज़ का इश्वः का शोख़ी का शरारत का
– मोहम्मद अकबर वारसीमिरा सर कट के मक़्तल में गिरे क़ातिल के क़दमों पर
दम-ए-आख़िर अदा यूँ सज्दा-ए-शुकराना हो जाए
– बेदम शाह वारसीइक वो कि बे-कहे हमें देता है ने’मतें
इक हम कि हम से शुक्र अदा भी न हो सके
– वाजिद वारसीजब तुम्हीं तुम हो हर अदा मेरी
फिर भला मुझ से कब जुदा हो तुम
– मरदान सफ़ीये आदाब-ए-मोहब्बत है तिरे क़दमों पे सर रख दूँ
ये तेरी इक अदा है फेर कर मुँह मुस्कुरा देना
– अब्दुल हादी काविशग़ज़ब है अदा चशम-ए-जादू-असर में
कि दिल पिस गया बस नज़र ही नज़र में
– राक़िम देहलवीअदा-ओ-नाज़-ए-क़ातिल हूँ कभी अंदाज़-ए-बिस्मिल हूँ
कहीं मैं ख़ंदा-ए-गुल हूँ कहीं सोज़-ए-अ’नादिल हूँ
– कौसर ख़ैराबादीगदाई में मिली शाही मुझे उस की इ’नायत से
भला क्यूँकर अदा हो शुक्र उस के लुत्फ़-ए-बे-हद का
– अख़्तर महमूद वारसीइ’श्क़ से फिर ख़तरा-ए-तर्क-ए-वफ़ा होने लगा
फिर फ़रेब-ए-हुस्न सरगर्म-ए-अदा होने लगा
– हसरत मोहानीमुझ से अदा हुआ है ‘जिगर’ जुस्तुजू का हक़
हर ज़र्रे को गवाह किए जा रहा हूँ मैं
– जिगर मुरादाबादीकहाँ से जोगी की अदा और कहाँ आ’शिक़ की फबन
आतिश-ए-ग़म से जला जब से जलाया दिल-ओ-जान
– नज़ीर अकबराबादीमक़ाम-ए-रहमत-ए-हक़ है तिरे दर की ज़मीं वारिस
अदा हो जाए मेरा भी कोई सज्दा यहीं वारिस
– क़ैसर शाह वारसीहर सूरत-ए-मर्ग-ओ-ज़ीस्त अपनी है जुदा
उस लब ने जिलाया था अदा ने मारा
– अमीर मीनाईक्या जानिए क्या हो गया अरबाब-ए-जुनूँ को
मरने की अदा याद न जीने की अदा याद
– जिगर मुरादाबादीअदा ग़म्ज़े करिश्मे इश्वे हैं बिखरे हुए हर-सू
सफ़-ए-मक़्तल में या क़ातिल है या अंदाज़-ए-क़ातिल है
– मोहम्मद अकबर वारसीमारा है ‘बयाँ’ को जिन ने ऐ शोख़
क्या जानिए कौन सी अदा थी
– एहसनुल्लाह ख़ाँ बयाँबता कर शोख़ियाँ उस को अदा की
डुबोई हम ने क़िस्मत मुद्दआ’ की
– राक़िम देहलवीदरख़ुर्द-ए-सरज़निश नबूवद जुर्म-ए-आ’शिकाँ
शमशीर-ए-नाज़ व तेग़-ए-अदा रा निगाह-दार
– हसरत मोहानीछुपा है मिक़्ना’ में किस अदा से
बना है पर्द:-नशीं सेहरा
– बेदम शाह वारसीहर नाज़ तिरा ये कहता है हर एक अदा से ज़ाहिर है
कहने को तिरा आशिक़ हूँ मगर तू और नहीं मैं और नहीं
– रियाज़ ख़ैराबादीआँसू बहा के दीदा-ए-जादू-तराज़ से
दिखला के इक अदा निगह-ए-फ़ित्ना-साज़ से
– रियाज़ ख़ैराबादीदूर से ऐ निगह-ए-शौक़ बलाएँ ले ले
किस अदा से है नक़ाब-ए-रुख़-ए-ज़ेबा सेहरा
– रियाज़ ख़ैराबादीदिलरुबाई का भी कुछ कुछ ढब उन्हें आने लगा
बात मतलब की इशारों में अदा करने लगे
– हसरत मोहानीख़्वाजा तोरी सूरत पे मैं वारी
नूरी प्रेम अदा पे मैं वारी
– संजर ग़ाज़ीपुरीवो रहे ख़ुश हम से ‘मर्दां’ और कभी ना-ख़ुश रहे
दिल में हम को हर अदा उन की मगर भाती रही
– मरदान सफ़ीतुझे देख ओ बुत-ए-ख़ुश-अदा फिरी आँख सारी ख़ुदाई से
वो जो याद रहती थी सूरतें उन्हें साफ़ दिल से भुला दिया
– औघट शाह वारसीकुछ भीगी तालैं होली की कुझ नाज़ अदा के ढंग भरे
दिल भूले देख बहारों को और कानों में आहंग भरे
– नज़ीर अकबराबादीइ’श्क़ तेरा जो ऐ दिलरुबा हो गया
था जो क़िस्मत का लिखा अदा हो गया
– संजर ग़ाज़ीपुरी
| पुस्तक का विवरण / Book Details | |
| Book Name | अदा पर शायरी Read | Ada par Shayari PDF Download |
| Category | Best Shayari PDF Books in Hindi |
| Language | हिंदी / Hindi |
| Pages | 27 |
| Quality | Good |
| Size | 294 KB |
| Download Status | Available |
“स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेना सबसे श्रेष्ठ और महानतम विजय होती है।” ‐ प्लैटो
“To conquer oneself is the noblest and greatest triumph.” ‐ Plato
हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें












