लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी ऑनलाइन पढ़े | Attitude Shayari For Girls PDF Download
Attitude Shayari For Girls
यह शायरी भी पढ़ें :- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के शेर – Faiz Ahmad Faiz Sher | Allama Iqbal Ki Shayari – अल्लामा इक़बाल की शायरी | Love Shayari – लव शायरी | Ghalib Ki Shayari – ग़ालिब की शायरी | Sad Shayari – सैड शायरी | Birthday Shayari – जन्मदिन शायरी | दोस्ती शायरी – Friendship Shayari | बेवफ़ा शायरी – Bewafa Shayari
किसी ने कहा तुम बहुत अच्छी हो
मैंने कहा यही तो खराब है जनाबमैं लड़की हूं पगले, मुझसे प्यार करो
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूं जो सेट हो जाऊंगी।अगर तू ये सोचती है तेरी खूबसूरती में दम है
पगली लोग भी तुझे इसीलिए देखते हैं क्योंकि तेरे आशिक हम हैंहर बात के जवाब में मुस्कुराना ही बेहतर है
क्योंकि अब हर किसी को थप्पड़ तो मार नहीं सकते।मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो याद रहेगाहमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!नाम तो नहीं लूंगी, मगर संभाल कर रहना
बदला जरूर लूंगी..!हमें किसी ने क्या कहा सब याद है
कुछ टाइम रुक जा बस अपने वक्त का इंतजार है!!!अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगेमैं जैसा हूँ, वैसा ही रहूँगा,
कभी किसी और बनने की कोशिश नहीं करूँगा।रानी पैदा नहीं होती, बनाई जाती है।
कौन परवाह करता है अगर तुम्हें मैं पसंद हूँ या नहीं,
हर किसी को अच्छा स्वाद नहीं मिलता।जब तुम मुझसे बात करना बंद कर दो,
मेरे बारे में बात करना भी बंद कर दो।मुझे प्यार करते हो? बहुत बढ़िया।
मुझसे नफरत करते हो? और भी अच्छा।
मुझे नहीं जानते?
मुझे जज मत करो!मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं!हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ
भाड़ में जाए दुनिया, जी जलता है उसे और जलाओ!अपना अंदाज दुनिया से जुदा है,
इसी अंदाज पर तो दूरियां फिदा हैं।आप नखरों की बात करते हैं जनाब,
हमारे तो झुमके भी भारी हैं।नहीं चलता जो सिक्का मैं उसे भी चलाऊंगी,
जलने वालों को मैं और जलाऊंगी।जितनी इज्जत करती हूं, उतनी उतार भी सकती हूं,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!मेरे मिजाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मैं उसकी हरगिज़ नहीं होती जो हर एक का हो जाए!अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसें,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सिर झुकाने का!Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़
अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौजसुन पागल…
मेरी भीगी हुई ज़ुल्फों की कसम मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाए!!!मुझे मत देखो हजारों में,
हम बिकते नहीं बाज़ारों में!अगर तू सोचती है कि मैं तेरे बिना मर जाऊंगा,
तो तेरी ये सोच गलत है!मैंने ऐसे बहुत से लोगों के लिए खुद को बर्बाद कर लिया
जो इसके लायक भी नहीं थे।इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड़ गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नहीं।वो हमसे फरेब करके #हुनरबाज हो गए,
हमने इश्क़ में #ऐतबार किया और हम #गुनहगार हो गए!क्या यह बुरा है यदि कभी-कभी मैं अब भी आशा करता हूँ
कि तुम एक दिन जागोगे और मुझे याद करोगे।धीरे बोलो यह शेरनियों का इलाका है,
शांत है इसका मतलब यह नहीं कि दहाड़ भूल गए।जहाँ हम खड़े हैं,
वहाँ तुम पहुँच नहीं सकते,
जहाँ तुम खड़े हो, वहाँ से हम कब के गुजर चुके हैं।हम सिर्फ अपने मार्ग पे चलते हैं,
अभी भी लाखों लोग हमारे साथ ईर्ष्या करते हैं।कोई अहंकार नहीं होता, जहाँ दिल होता है,
नहीं करता, वहाँ बात नहीं करता।अगर मेरे साथ रहना है तो सहन करना सीख लो,
नहीं तो अपने वश में रहना सीखो।मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नहीं है,
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए।तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं
तो सही हो तुम
क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मैहमेशा याद रखती हूँ कि
मै सबसे अनोखी हूँ।आप फैशन की बात करते हो जनाब
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैंसफाइयाँ देना छोड़ दिया मैंने
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ… लग जाऊंगीचश्मा लगाने के दो फायदे हैं
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!!!अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करतेरूठा हुआ है हमसे.. इस बात पर जमाना,
शामिल नहीं है अपनी फितरत में सर झुकानामेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख
वरना अपनी औकात में रहना सीखजंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे।जो सोच लिया वही करती हूं,
मैं वो लड़की नहीं जो हर किसी पे मरती हूं!अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं,
सबकी नजरों का मैंने ठेका नहीं ले रखा।हम समंदर हैं,
हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगों की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है।हमारा अंदाजा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा,
क्योंकि अंदाजा बारिश का लगाया जाता है,
तूफानों का नहीं।Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें..!हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं,
कुछ टाइम रुक जा,
बस अपने वक्त का इंतजार हैं!!!हैसियत का परिचय तब देंगे,
जब बात आत्मसम्मान की होगी!घमंड नहीं है बस जहाँ दिल,
नहीं करता वहाँ बात नहीं करती।अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नहीं!!!पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक,
दोनों ही जानलेवा हैं।बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नहीं सुनूंगी मैं तू चाहे जितना भौंक!!जिद समझो तो जिद ही सही,
SELF RESPECT से बढ़कर,
कुछ भी नहीं।जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे।Attitude तो बहुत हैं मुझमें
पर बिना वजह बताती नहीं
और वजह मिलने पर गवाती नहीं!!!औकात नहीं थी ज़माने में
जो मेरी कीमत लगा सके
कमबख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में ही नीलम हो गए!!!आप नखरों की बात करते हैं
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।बिगड़ गई तो आफ़त वरना
ऐसे तो बहुत अच्छी हूं मैं।Attitude तो अपना भी खतरनाक है
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद रहता है Who are Uमुझे अपना करियर इतना सॉलिड बनाना है
कि जिस चीज पर हाथ रखूँ
उसे खरीदने की औकात भी रखूँ!!!ज़िद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ है!!!ना सजा ना माफ़ी जलने वालों के लिए
अपनी Selfie ही काफी।दुनिया से कोई हमदर्दी नहीं है जनाब
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे हैं।पहनावा आदाब रखती हूँ
लहजा नर्म रखती हूँ
तूफानों का भी रुख मोड दूँ
मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूँ!!!चुप रहना ताकत है मेरी
कमजोरी नहीं, अकेले रहना आदत है,
मेरी मजबूरी नहीं!!!दिखती हूँ Sweet, Innocent और
Swami Type की,
But Actual में हूँ.. मै बहुत बड़े
हरामी Type की..!हमें छोड़कर ये ना पूछो कि हमारा क्या हाल है,
हम कल भी कमाल थे और आज बेमिसाल हैं।हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ,
भाड़ में जाए दुनिया,
जी जलता है उसे और जलाओ!!!ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।वो काम ही भला क्या काम हैं जो आसानी से हो जाए,
और वो इश्क़ ही भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए!!!झूठ पसंद नहीं मुझे,
सच पर विश्वास रखती हूँ,
आता नहीं है किसी को सताना मुझे,
मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूँ!!!सुन पागल…मेरी भीगी हुई ज़ुल्फों की कसम,
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाए!!!हमें तेवर दिखने की जरूरत नहीं पड़ती हैं
लोग तेवर देखने से पहले ही
हमारे फ़ेवर में बोलने लगते हैं !!!खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाइल नंबर भी ना दू…!मुझे लड़की समझ कर हल्के में मत लेना,
चलता फिरता बारूद हूँ मैं..!!मैं कोई आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ, बस लग जाऊंगी!!हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है।गलत काम मैं करती नहीं और,
किसी के बाप से मैं डरती नहीं।हम लड़कियां बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती हैं।कितने मासूम होते हैं ये आँसू,
गिरते भी उनके लिए हैं जिनको परवाह तक नहीं होती।चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेंगे।मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुँह पर बोलने से डरते हैं।तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिये तेरी इतनी औकात नहीं!मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी?मैंने कभी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं की,
मैं सबसे अच्छा हूँ जो मैं हो सकता हूँ।ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम…!!मैं हर जगह पाए जाने वाले पत्थरों की तरह नहीं!!
बल्कि हीरे की तरह हूँ, कीमती और दुर्लभ!!बहुत गहरे में उतरकर देखा तो पाया कि,
हर अपना पराया होता है…!सुनो.. मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफ़ा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से।सूरज की तरह रहो!!
और जगमगाते रहो, दुनिया को जलने दो!!तेरे जाने का गम नहीं है मुझे,
ये तेरी बदनसीबी थी जो मुझे पा ना सका…!प्यार नहीं,
हमें बस दोस्ती पसंद है…!जिसके नसीब में हम नहीं,
उससे बड़ा बदनसीब और कोई नहीं।अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती।ना किसी की रानी हूं,
ना किसी की शहजादी,
जो भी मुझसे पंगा लेगा,
मैं हूं उसकी बर्बादी..!!जो प्यार करके दगा करते हैं,
वो क्यों भूल जाते हैं
कि दिल उनके पास भी है।ना किसी जिगर की तलाश है,
ना किसी के दर की तलाश है।जितनी इज्जत करती हूं, उतनी उतार भी सकती हूं… इसलिए
कायदे में रहो.. फायदे में रहोगे।तुमसे किसने कहा कि बिखर गई हूं मैं,
ज़रा आँखें खोल कर देख,
तेरे जाने के बाद निखर गई हूं मैं..!!पाए उम्मीद पे रक्खे हुए सर हैं हम लोग,
हैं न होने के बराबर ही मगर हैं हम लोग।गुरूर जचता है तभी तो प्यार करती हूँ,
मैं वो नहीं जो हर ऐरे-गैरे पे मरती हूँ।वक़्त सब बता देता है, लोगों का साथ भी,
उनकी औकात भी…मायूस मत होना,
अगर कोई छोड़ कर जाए, बस ये सोच लेना वो तुम्हारा होकर भी क्या करेगा जो साथ ना निभा पाए…!ये हुनर रब ने मेरी जात में रखा हुआ है,
अच्छे अच्छों को भी औकात में रखा हुआ है।हम खुद की राहों में चलती हैं,
अपनी मंजिल को हम खुद ही तय करती हैं।तुम जिस दर्द में मर रहे हो!!
हम वहां से जिंदा लौटे हैं!!हम वो हैं जनाब,
जिन्हें दुनिया खराब कहती है…!!भरोसा जो मैं हर किसी के ऊपर कर लेती थी,
आज खुद पर भी करने से डरती हूँ।हिचकियाँ आती है तो पानी पी लेती हूँ,
बस अब वहम में नहीं पड़ती कि कोई याद करता होगा..!!अपने माँ-बाप की इकलौती हूँ,
तो पगले अकड़ भी तो होगी ही।अजीब सी आदत है अपनी,
नफरत हो या मोहब्बत,
बड़ी शिद्दत से करते हैं।घमंडी नहीं हूँ पर आपका व्यवहार बताएगा.!!
आपसे कितनी बात करनी है.!!पुरानी कश्ती को पार लेकर फ़क़त हमारा हुनर गया है
नए खेवइये कहीं न समझें नदी का पानी उतर गया है!सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है
मैं वह कतरा हूं समंदर मेरे घर आता हैशाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे, जैसे हम जीना चाहते है!इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है!बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूंकि हम राजाओं के सामने झुका नहीं करते!ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है!अजीब सी आदत और गजब सी फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ!बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं!चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!लक तो हर किसी का है यार,
पर हमें पाने के लिए लक नहीं गुड लक चाहिए!स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है वरना,
लोगों के लिए तो मेरी नशीली आँखें ही काफी हैं!मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारों मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते-करते!शरीफ हैं हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है, किसी के बाप से हम डरते नहीं!सुन हीरो मुझसे पंगा ज़रा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नहीं!सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता,
कुछ लोगों की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है!तू दो चार लड़कियों को साथ में लेकर घूमती होगी,
मैं शेरनी हूँ, अकेले शिकार करती हूँ!सिंगल रहने का मतलब है,
खुद की आज़ादी का हर रोज़ जश्न मनाना!राज तो हमारा हर जगह है पसंद करने वालों के
दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में!दूसरों से जलने वाले हम नहीं,
और हमसे जलने वाले कम नहीं!सुन पगले जहाँ पर तेरा Attitude खत्म होता है,
वहाँ से मेरा चालू होता है!लोग कहते हैं तुम ऐटिटूड बड़ा दिखाती हो,
देख भाई खुदा की देन है छिपाएंगे थोड़ी!मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ों में एक होगा!हमें तेवर दिखने की जरूरत नहीं पड़ती है,
लोग तेवर देखने से पहले ही हमारे फ़ेवर में बोलने लगते हैं!कुछ ही देर की खामोशी है फिर कानों में शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा तो दौर आएगा!मेरी जिंदगी का किरदार ही कुछ ऐसा है,
जो अक्सर लोगों को समझ नहीं आता!सिंगल लोगों के पास कुछ हो या ना हो,
लेकिन सुकून भरी नींद जरूर होती है!खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेरनी की ही रहती है!मैं तेरा खून नहीं जो तू मुझे दिल में बसा लेगा,
मैं वो नशा हूँ जो तेरे होश उड़ा देगा!औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए!तू इतना भी खास नहीं कि
तेरे लिए मैं अपने मां-बाप को भूल जाऊं!मेरी मंजिल को समझने के लिए बस इतना ही काफी है हम,
उसके हरगिज़ नहीं होते जो हर किसी के हो जाते हैं!मुझ पर हँसने वालों की मैं किसी दिन हस्ती मिटा दूँगी,
वक्त है अभी संभल जाओ!घायल करने के लिए लोग हथियार चलते हैं,
मेरी तो स्माइल ही काफी है!शेर अपना अकेला ही खुद शिकार करता है,
और मैं सिर्फ अपने ऐटिटूड से वार करती हूँ!आप फैशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!ना सजा ना माफ़ी जलने वालों के लिए,
अपनी एक सेल्फी ही काफी!किसी का दिमाग चलता है किसी का सिक्का चलता है,
हमारा तो Attitude चलता है!तुम मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिए इतनी भी तेरी औकात नहीं!दिखावे के शरीफ बनने की आदत नहीं है हमारी,
शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते हैं!खैर मनाओ तुम कि ठीक से हम पीछे पड़े ही नहीं,
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नहीं!मैं लड़की हूँ पगले मुझसे प्यार करो,
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूँ जो सेट हो जाऊंगी!हमारी अदा पर तो नफरत करने वाले भी फिदा हैं,
तो सोचो प्यार करने वालों का क्या हाल होगा!ये इश्क़ हमारे बस का रोग नहीं क्योंकि,
हमारी धड़कनें किसी और के लिए धड़कें ये हमें पसंद नहीं!हम अपना वक्त बर्बाद नहीं करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नहीं करते!मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूँ,
तय तुम्हें करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे!हम फेमस हैं इसकी वजह हमारा ऐटिट्यूड है,
जो हमें जान लेता है वो हम पे जान देता है!सुनो मुझे सुकून चाहिए मतलब,
दफ़ा हो जाओ मेरी जिंदगी से!वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नहीं होता,
ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा!मैं अपने बारे में बुरा नहीं सोचती हूँ,
उसके लिए भगवान ने पड़ोसी और रिश्तेदार बनाए हैं!हमारे सामने जिनकी आवाज़ तक नहीं निकलती,
पीठ पीछे वो भी शोर मचाने लगे!कुछ लोगों को देख के दिल से एक ही आवाज़
निकलती है, इसको तो एक दिन बहुत मारूंगी!सुन पगले बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं किसी का होने के लिए,
मैं कोई मैगी नहीं हूँ जो दो मिनट में तुम्हारी बन जाऊँ!तमन्ना थी कि कोई टूटकर चाहे हमें,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते-चाहते!तुम ना मिले तो कुछ भी नहीं है जिंदगी,
तुम्हारे बिना ये दुनिया अधूरी है!भूल जाएगा एक दिन मुझे टूट के चाहने वाला,
मुझे खबर न थी उनमें ये हुनर भी है!सोचता रहा ये रातभर करवट बदल-बदल कर,
जाने वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदल कर!हमारी मौत भले ही किसी को अफसोस ना हो,
लेकिन तन्हाई जरूर रोएगी कि हमसफर चला गया!जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!वो जालिम हमारा नाम तक भूल गए,
और हम उसकी याद में आँसू बहा रहे थे!नफ़रत की एक बात अच्छी लगी मुझे,
ये मोहब्बत की तरह झूठी नहीं है साहब!हाथों की लकीरें देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नहीं!गलती से भी कभी ये भूल मत करना,
बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना!चाहती तो मुँह तोड़ जवाब दे सकती थी,
लेकिन गंदगी से खेलने की आदत नहीं मुझे!आग जहाँ लगी है ये धुआँ वही से उठा है,
लगता है जलकर राख हो वो लोग जो हम पर जला करते हैं!बहुत नाकाम इंसान हूँ मैं,
पहले तुझको पाने में नाकाम रहा फिर भुलाने में!बदल गई हूँ मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नहीं सुनूंगी मैं तू चाहे जितना भौंक!सिर्फ नजर का फर्क है जनाब किसी को,
जहर लगते हैं तो किसी को शहद!मेरे स्टाइल को लोगों की नजर लग जाती है,
तभी तो माँ मेरी मुझको काला टीका लगाती है!वो काम भला क्या काम जिसमें दिल रो जाए,
और वो इश्क़ भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए!जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरूर तोड़ देंगे!महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा!दिल कर रहा है किसी को परेशान करूँ,
बस यह पता चल जाए यहाँ सुकून से कौन जी रहा है!मिलने को हर शख्स एहतराम से मिलता है,
वो शख्स बस अपने काम से मिलता था!लड़की मैं बहुत नखरे वाली हूँ,
ये मत सोचना कि मैं तुझसे पटने वाली हूँ!मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते हैं,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है!तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह!कोशिश सिर्फ इतनी सी है कोई नाराज न हो हमसे,
बाकी नजरअंदाज करने वालों से तो नजरें हम भी नहीं मिलाते!जिद्दी तो बहुत हूँ मैं क्या करूँ,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश अधूरी ही नहीं छोड़ी!एट्टीट्यूड रखना हमारी आदत नहीं,
हम शरीफ लोग हैं सिर्फ दुश्मनी रखते हैं!सवाल उठ रहे हैं कि हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा!दूसरों पर मरना हमने नहीं सीखा लेकिन,
ना जाने क्यों हमसे जलना दुनिया ने क्यों सीखा?ज़रा सा वक्त क्या बदला नजर मिलाने लगे,
जिनकी औकात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे!हम अपने अंदाज में जीते हैं,
ये अपना ज्ञान कहीं और जाकर दो!जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ है!एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है,
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड हैं!मैं बहुत प्यार से पेश आती हूँ सबसे पर इसका ये
मतलब नहीं कि हर लड़का मुझमें इश्क़ ढूंढ़ता फिरे!ना मैं किसी की मल्लिका हूँ, ना ही हूँ शहजादी,
बस छेड़ मत देना मुझे वरना बन जाऊंगी तेरी बर्बादी!जिन्हें हम ज़हर लगते हैं,
वो कौनसा हमें शहद लगते हैं!अपनी निगाहों को ज़रा संभाल कर चल,
ये मत समझ कि चश्मे में हमें कुछ दिखाई नहीं देता!मशहूर होने का कोई शौक नहीं मुझको,
बस यूंही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना है!आजकल कुछ लोग मुझे देखकर बैंगन जैसा
मुँह बना लेते हैं भरता बना दूँ उनका या रहने दूँ!मेरा attitude ही कुछ ऐसा है कि लोग मुझे आफत समझ लेते हैं,
लेकिन ध्यान रखना कहीं ये आफत तुम्हारी आदत ना बन जाए!सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते!कोशिश मत करो तुम मुझे गिराने की,
वरना किसी दिन तुम खुद मुँह के बल गिरोगे!कितने मासूम होते हैं ये आँसू गिरते भी उनके लिए हैं,
जिनको परवाह तक नहीं होती!हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है!जो एक बार मन से उतर गया,
फिर मतलब नहीं वो किधर गया!कभी-कभी मैं सोचती हूँ कि कितना नसीब
वाला होगा वो जिसकी मैं दुल्हन बनूँगी!अगर किसी को मैं अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नहीं,
अब हर किसी की चॉइस अच्छी नहीं होती है!वो जिगर ही नहीं जिसमें दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है तो हम भी कम नहीं!देख मैं बिंदास लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या खाक सुनूंगी!आँसू आए तो छुपा लेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं,
साथ छोड़ देंगे तेरा पर लौट कर वापस आएंगे नहीं!खून में गमी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं तेवर की दीवानी है!मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं!गली के कुत्ते शोर मचाना जानते हैं,
और शेर केवल शिकार करना!मैं हर जगह पाए जाने वाले पत्थरों की तरह नहीं,
बल्कि हीरे की तरह हूँ कीमती और दुर्लभ!मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं,
मैं गहरा समंदर हूँ, खुला आसमान नहीं!जो सुधर जाएं वो हम नहीं और,
कोई हमें सुधार दे इतना किसी में दम नहीं!मेरी कुंडली ही ऐसी है कोई भी कर्म करती हूँ,
वो साला कांड में बदल जाता है!पागल एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है!रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नहीं है अपनी फितरत में सर झुकाना!जो लोग मुझे दबा नहीं सकते,
वही मुझसे नफरत करते हैं!वक्त सब बता देता है,
लोगों का साथ भी और उनकी औकात भी!अरे हमारा दिल ही तो टूटा है,
कोई जिंदगी तो खत्म नहीं हो गई!इस जमाने की इतनी औकात नहीं कि हमको मिटा दे,
यह जमाना हमसे है, हम इस जमाने से नहीं!जो लोग समझते हैं खुद को तेजतर्राट,
अक्सर वो भी हमारी रफ्तार से हैरान रहते हैं!जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले,
वक्त पर फालतू लोग ही काम आए!आजकल जीरो अक्ल के लड़के भी,
खुद को शक्ल से हीरो समझते हैं!माना मैं कुछ खास नहीं,
लेकिन मेरे जैसी किसी में बात नहीं!हम बुरे ही ठीक हैं जब अच्छे थे,
तब कौन सा मेडल मिल गया था!तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है,
मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं!हम नहीं पहचानते उनको,
जिनको दौलत का घमंड होता है!औकात की बात मत कीजिए,
आप जैसे को रुलाकर आई हूँ!दो चेहरे रखना शौक नहीं मजबूरी बन गया है,
क्या करें दुनिया का चलचालन ऐसा ही बन गया है!हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं है!किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देखकर!मुझे परखने की गुस्ताखी मत करना,
पहले भी कई तूफानों के रुख मोड़ चुकी हूँ मैं!हम बोलते बहुत कम हैं लेकिन लोगों को खामोश
करना बड़े अच्छे से जानते हैं!सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैंने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूँ मैं!आदत नहीं हमें पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते हैं पर मुँह पे बोलते हैं!नहीं जानते तो जान जाओगे,
बहुत बुरा हूँ मैं, वक्त आने पर पहचान जाओगे!बेटा बात संस्कार की है वरना गालियां,
मुझे भी बहुत ऊँचे लेवल की आती हैं!यह तो वक्त है यार, बदलना इसकी फितरत है,
घमंड मत कर, आज तेरी है फिर कल मेरी तकदीर है!हम मतलबी नहीं कि चाहने वालों को धोखा दें,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नहीं!दूसरों की बहन को देखकर कुत्ते मत बनो..!!!
हर पल मेरी राह नई है, कभी पुरानी कहानी नहीं सुनाती,
जिंदगी जीती हूँ अपने अंदाज से, किसी के बनाए नियमों पर नहीं चलती।नहीं जानती डरना, सिर्फ आगे बढ़ना जानती हूँ मैं,
रुकावटें आती हैं तो हटा देती हूँ उन्हें, कोई भी मुझे नहीं रोक सकता।इज्जत है मेरा सिरमौर, उसे कभी झुकने नहीं दूंगी,
लोग कुछ भी कहें, मैं अपना रास्ता चुनूंगी।दबंग हूं मैं, बेबाक हूं, किसी से डरती नहीं,
अपने ही कदमों पर चलती हूं, किसी और के साये में नहीं।बैंगनी आँखों में चमक लिए, हर मंजिल पर डटी रहूंगी,
कभी शिकस्त नहीं मानूंगी मैं, जिंदगी से लड़ती रहूंगी।नाप मेरी थोड़ी है आप से, मैं अपनी दुनिया की मालकिन हूँ,
हर कदम पर शान है मुझे, मैं खुद पर गर्व करती हूँ।काटता नहीं हर किसी से राहें, खुद पर विश्वास रखती हूँ मैं,
चलती हूँ अपने रास्ते पर, इज़्ज़त को साथ लेकर चलती हूँ।मुझमें इतना अटैचमेंट नहीं बाकी बातों से,
दिल की आवाज़ सुनती हूँ, मानती हूँ बस उसी की बातें।बदलती नहीं कभी मैं, खुद को ढालने के लिए किसी के अनुसार,
जीती हूँ अपनी शर्तों पर, बेमुरव्वत अपना संसार।गलत रास्तों पर चलने वालों से दूर रहती हूं मैं,
अपनी राह पर चलती हूं, समझौते नहीं करती कभी।चलती है मेरी अपनी धुन, मैं स्वयं से कभी नहीं झुकी,
नाचती हूं अपने तरीके से, दुनिया से नहीं डरी कभी।रखती हूं अपनी बातों पर खरा, डिगना सीखा नहीं मैंने,
जब भी आई मुश्किल, उससे लड़ी, कभी हारी नहीं मैंने।मुझे न भेद दो, न आज़माओ मेरी औकात,
मेरा जज़्बा इतना गरम है कि जला देगा तुम्हारी हैसियत।लोग कहते हैं मुझे शैतान, मैं कहती हूं अपनी राह पर चलने वाली इंसान।
कुछ भी कहो, मैं अपने दम पर जीती हूं, तुम्हारी आँखों में खटकती इसलिए हूं।न सिर्फ शक्ल, दिमाग भी है मेरे पास खूबसूरत,
बहुत मत उड़ाओ अपनी उड़ान, वरना मिलेगी तुम्हें मेरी ताकत की झलक दूर से।मेरी ज़िन्दगी मेरे नियम, किसी की नहीं सुनती बातें,
कोई मेरी राह रोकना चाहे तो उसकी होगी ख़ाक छाती।हर बात पर मैं नहीं झुकती, क्योंकि मेरी अपनी पहचान है,
जो मुझसे टकराएगा, उसकी मुश्किलें बढ़ेंगी, मेरा वादा माने।मेरा अटिट्यूड मेरा स्टाइल, कोई भी नहीं बदल सकता,
यही तो मेरी ताकत है, जिससे दुनिया मुझे जानता।न घर की रानी, न बाहर की मालकिन, बस एक लड़की हूं,
अपने दम पर जिंदगी जीने वाली।कहते हैं मैं ज्यादा बोलती हूं, पर सुनो सावधान,
मेरी हर बात में छुपा है एक संदेश, एक पैगाम।मेरी निगाहों में झांको तो सही, देख लोगे आग,
क्योंकि मेरे अंदर का जुनून कभी नहीं होगा काम।तुम मुझसे लड़ना चाहते हो? ठीक है, चुनौती स्वीकार है,
पर ध्यान रहे, मैं कभी नहीं हारती, जीतना मेरी फितरत है।तुम्हारी निगाहें कभी मेरे दिल की ज़ंजीर न बन सकीं,
क्योंकि मेरी आत्मा कभी किसी की ग़ुलाम न बनी।न सितारों से कम हूं, न चांद से ज़्यादा,
बस एक लड़की हूं जिसे अपनी क़दर आती है।मेरी बेबाकी वही करती है जो मैं चाहती हूं,
क्योंकि ये ज़िंदगी मेरी है, मैं किसी की गुलाम नहीं।लोग बोलते हैं मेरा attitude ज्यादा है,
पर मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर का गुरुर कितना है।मेरी शख्सियत को तुम समझ ही नहीं पाओगे,
क्योंकि मैं एक ज़बरदस्त गुत्थी हूं जिसको सुलझाना मुश्किल है।मुझमें रहती है एक अजीब सी बेबाकी,
जो कभी मुझे किसी दायरे में बंधने नहीं देती।न दुनिया की परवाह है, न लोगों की राय,
बस अपनी राह पर चलती जाती हूं बिना किसी के सहारे।हर मुश्किल से लड़ना मेरी फितरत बन गई है,
क्योंकि मैं एक attitude queen हूं, हार मानना नहीं जानती।ना मैं किसी से डरती हूँ, ना कभी घबराती हूँ,
अपने दम पर चलती हूँ, किसी पर भरोसा नहीं करती।मेरा अंदाज़ ही कुछ ऐसा है, लोग समझते नहीं,
पर जो भी करती हूँ दिल से करती हूँ, दिखावे में नहीं।मैं किसी की बेगम नहीं जो उसकी गुलाम बनूं,
अपनी राह पर चलती हूँ, जो भी आवाज़ें सुनूं।क्या कहेंगे लोग, मुझे कोई फ़िकर नहीं,
अपनी ज़िंदगी जीती हूँ मैं, किसी पर भरोसा नहीं।मेरे अंदर का जोश लोग समझ नहीं पाते,
इसलिए वो मुझे परेशान करने की कोशिश करते हैं।मेरी चाल अनोखी है, चलन भी अलग,
हर कदम पर लोग मुझे आंकने की कोशिश करते हैं।ना मैं किसी से डरती हूँ, ना कभी रुकती हूँ,
अपनी राह पर चलती रहती हूँ, चाहे जो भी हो जाए।मेरी attitude की आग बुझा नहीं सकते,
चाहे जितना भी कोशिश करो अपनी राह मोड़ नहीं सकते।मुझे शायद attitude queen ही कहा जाता है,
क्योंकि झुकने की आदत मुझे कभी नहीं आई।ना तुम मुझे रोक सकते हो, ना टोक सकते हो,
क्योंकि मेरे अंदर की ताकत तुम्हें नहीं दिखती।मुझे रास्ता दिखाने की ज़रूरत नहीं,
क्योंकि मैं अपनी राह खुद बनाती जाती हूँ।मेरा attitude किसी से कम नहीं, ये बात जान लो,
और मुझसे टकराना बिल्कुल मत, बुरी तरह से पछताओगे।ना मैं किसी की बेगम हूँ, ना कभी बनूंगी,
अपनी राह पर चलती रहूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए।मेरी शख्सियत का लोहा कोई नहीं टेढ़ा कर सकता,
क्योंकि मेरा मिजाज किसी से भी नहीं झुकता।जिन्होंने मुझे नकारा, उनसे क्या लेना-देना,
मैं तो अपनी राह पर निकल पड़ी, दुनिया को दिखाने को।तुम मेरी औकात आंकने की कोशिश ना करो,
क्योंकि मेरी ऊंचाई तुम्हारे बस की नहीं।हर मुसीबत से लड़ना मेरा मिज़ाज है,
दुनिया की नज़रों से बचना मेरा अंदाज़ है।मेरी बेबाकी का जवाब देना तुम्हारे बस की बात नहीं,
क्योंकि मेरी ज़िंदगी में दखल देने की हिम्मत नहीं।ना मैं किसी के आगे झुकी, ना कभी झुकूंगी,
अपना रास्ता खुद बनाती रहूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए।लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मुझे कोई परवाह नहीं,
क्योंकि अपनी ज़िंदगी जीने का मेरा अपना तरीका है।मेरा attitude किसी की भी बराबरी नहीं करता,
क्योंकि मैं अपनी दुनिया में बेमिसाल हूँ।मेरी स्वतंत्रता पर कोई आंच नहीं आने देगा,
क्योंकि मैं किसी के सामने भी नहीं झुकने वाली।तेरी दुनिया से निकल गई हूँ, खुद को पा गई हूँ
ज़िंदगी में आगे बढ़ गई हूँ, दर्द को छोड़ आई हूँ।जाने दे उसे जो जाना चाहे, रोक नहीं सकती किसी को
अपनी खुशी खुद बनाऊंगी, क्योंकि अब मुझे खुद पर भरोसा है।मेरी आँखों से उतर गए हैं आँसू, अब नहीं रोउंगी किसी के लिए
नया मौका मिला है जीवन का, इस बार खुद के लिए जीउंगी।तेरी मोहब्बत का सिला मिला, दिल टूटने का गम मिला
अब नहीं रहा कोई डर, क्योंकि अकेलापन का अहसास हो गया।आज फिर से खुद को पाया, अपनी पहचान बनाई
अब न आऊंगी तेरे पीछे, क्योंकि मैंने खुद को संभाला है।तुम जितना चाहो अपनी नज़र गिरा सकते हो,
पर मेरी ऊंचाई पर कभी नहीं पहुँच पाओगे।मेरी बेबाकी से परेशान मत होना,
क्योंकि ये दुनिया की नज़र से बचने का मेरा तरीका है।अपनी राह पर चलने का मेरा जज्बा किसी से कम नहीं,
चाहे किसी को भी कितनी भी कठिनाई क्यों न हो।मेरी शख्सियत में कई रंग हैं, तुम समझ नहीं पाओगे,
क्योंकि मैं एक ज़बरदस्त रहस्य हूँ, जिसे सुलझाना मुश्किल होगा।ना ही मैं किसी के सामने झुकी, ना कभी झुकूंगी,
जो भी आड़े आएगा उसे हटा दूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए।मेरे अंदर की ज्वाला को शांत करना मुश्किल है,
क्योंकि मेरा जुनून किसी से भी कम नहीं।तुम चाहे जितना मेरा मज़ाक उड़ाओ,
पर मेरे अंदर की ताकत से कभी नहीं जीत पाओगे।मेरे अंदर का जोश कभी नहीं बुझेगा,
चाहे तुम जितनी भी कोशिश क्यों न करो।न मैं किसी की गुलाम हूँ, न कभी बनूंगी,
अपनी आज़ादी के लिए हर संघर्ष करूंगी।मेरी शख्सियत इतनी रोशन है,
कि तुम अंधेरे में रह जाओगे,
इसलिए मुझसे टकराना बिलकुल मत,
बुरी तरह पछताओगे।तुम्हारी बेवफाई का गम झेल चुकी हूँ
अब नहीं रहा इश्क़ का कोई खौफ़
तुम्हारे बिना भी जी सकती हूँ मैं
क्योंकि मुझमें है ज़िंदगी जीने का जुनून।लड़की हूँ मैं, मर्द की तरह लड़ूंगी
किसी के आगे नहीं झुकूंगी
अपना रास्ता खुद ही बनाउँगी
दुनिया को दिखा दूंगी, मैं कितनी मज़बूत हूँ।आज फिर से उठ खड़ी हुई हूँ
अपनी पहचान बनाने को तैयार हूँ
तेरी दुनिया में नहीं रहना चाहती
क्योंकि मुझे मेरी ज़िंदगी प्यारी है।तू जो भी कहे, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता
मैं अपने रास्ते पर निकल पड़ी हूँ
ना तेरी ज़रूरत है, ना तेरी परवाह
बस खुद को खुश रखना आता है अब।एक नई सुबह की शुरुआत है ये
नए आगाज़ की एक किरण है ये
तेरे बिना भी जी लूँगी मैं अपनी ज़िंदगी
क्योंकि अब तेरी मोहब्बत की ज़रूरत नहीं।बहुत खूब समझती थी तुझे मैं पहले
अब समझ आई है तेरी असलियत
अब नहीं करूँगी तुझपे विश्वास
क्योंकि तूने तोड़ा है मेरा विश्वास।एक नया मोड़ आया है मेरी ज़िंदगी में
जहाँ तेरी कोई जगह नहीं है
चल पड़ी हूँ मैं एक नए सफ़र पर
जहाँ बस मेरी खुशियाँ ही साथ हैं।बहुत तड़प गई तेरे प्यार के लिए
बहुत रो लिया तेरी मोहब्बत में खो कर
अब बस बहुत हो गया, अब और नहीं
क्योंकि अब मुझे मिल गई है खुशियों की नई राह।आज नहीं रहा कोई डर दिल में
हार मानने को भी तैयार नहीं हूँ
लड़ूँगी इस दुनिया से अकेले
क्योंकि मेरी ताकत है मेरा अकेलापन।नए सिरे से शुरू करने को तैयार हूँ
क्योंकि जीवन में धोखा मिल ही गया
अब नहीं झेलूँगी और तकलीफें
बस खुद को खुशियों से भर लूँगी।दिखती हूं Sweet, Innocent and Swami Type की,
But Actual में हूं, मै बहुत बड़े हरामी Type की।राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती।मै दिल नही तोड़ती सीधा,
मुँह तोड़ देती हूँ।जहर हूं परखने की, कोशिश मत करना।
क्या फर्क पड़ता है असल में कैसे हैं हम,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए वैसे हैं हम।खुद को कमजोर समझना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
मेरी ताकत मेरे अंदर है, इसे हर कोई नहीं देख सकता।मैं वो लड़की हूँ जो हालातों को नहीं,
बल्कि खुद को बदलने का हुनर रखती हूँ।मुझे जो कहना है, मैं कह दूंगी सामने,
पीठ पीछे बात करने का शौक नहीं मुझे।दिल साफ और इरादे बुलंद हैं मेरे,
इसलिए लोग मुझसे जलते बहुत हैं।मैं गुलाब नहीं, जो हर किसी को महकूं,
कांटा हूँ, जो चुभ जाऊँ तो गहरा घाव कर दूँ।मेरे चेहरे की मुस्कान पर मत जा,
दिल में तूफान छुपाने की ताकत रखती हूँ।जुबान की तेज़ हूँ, पर दिल की साफ,
इसीलिए हर कोई मेरे साथ नहीं होता।नजरें झुकी हैं क्योंकि अदब करती हूँ,
वरना अकड़ दिखाने में भी हुनर रखती हूँ।जो मेरी हंसी के पीछे के दर्द को समझ पाए,
वही असली दोस्त कहलाने के लायक है।शेरनी हूँ, अकेले चलना जानती हूँ,
जो मेरे साथ नहीं, वो मेरे लायक नहीं।मैं वो नहीं जो हालातों से हार मान लूं,
मैं वो हूँ जो हर मुश्किल को मुस्कान से मात दूं।मेरी जिंदगी के फैसले मैं खुद करती हूँ,
इसलिए गलतियां भी अपनी मानती हूँ।दिखावा नहीं करती, पर कमज़ोर भी नहीं हूँ,
जहां अकड़ दिखाने की जरूरत हो, वहां दिखाती हूँ।किसी के पीछे नहीं, मैं खुद की काबिलियत से चलती हूँ,
दूसरों की तरह दूसरों के साये में नहीं पलती हूँ।बदलना मेरी आदत नहीं, और जो मुझसे नफरत करें,
उनकी फिक्र नहीं।मेरे बोलने का अंदाज़ अलग है,
दिल में जो है, वही जुबां पर रहता है।मैं फूल नहीं जो हर कोई तोड़ सके,
शेरनी हूँ, जो मुझसे उलझेगा वो पछताएगा।मैं वक्त के साथ नहीं,
वक्त को अपने साथ चलाना जानती हूँ।जो मुझसे जलते हैं, जलते रहें,
मेरे पास उनकी आग बुझाने का समय नहीं।मेरे बारे में सोचना छोड़ दे,
तू अपने काम पर ध्यान दे, मैं खुद को संभाल लूंगी।दुनिया की परवाह मुझे नहीं,
मैं खुद की दुनिया खुद बनाती हूँ।अकड़ तो बच्चपन से ही है,
जो मुझे समझ न सके, वो मेरे लायक नहीं।मुझे समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं,
मैं खुली किताब नहीं, जिसे कोई भी पढ़ सके।मेरी शख्सियत ही ऐसी है,
जो जलते हैं, वो जलते ही रहेंगे।मैं हवा हूँ, जिसे पकड़ना मुमकिन नहीं,
और आग हूँ, जो छूने से जलाती हूँ।अपनी पहचान के लिए किसी का सहारा नहीं,
मैं अपनी पहचान खुद बनाती हूँ।मेरी राहें खुद तय होती हैं,
किसी और की मंज़िल पर जाने का शौक नहीं।मैं वो हूँ जो खुद से प्यार करती हूँ,
और किसी के नफरत की परवाह नहीं करती।मैं गुलाब की तरह नहीं, कांटे जैसी हूँ,
जो पास आएगा वो घायल होगा।मेरे साथ रहना है तो इज्ज़त से रहो,
वरना रास्ते बहुत हैं, तुम भी जा सकते हो।मैं आसमान की तरह हूँ, जिसे झुकना नहीं आता।
मेरा अंदाज़ ही मेरी पहचान है,
जो लोग समझते नहीं, वो मुझसे दूर हैं।मैं खुद पर विश्वास करती हूँ,
इसलिए दूसरों की सोच से फर्क नहीं पड़ता।जिन्हें मेरी कदर नहीं,
वो मेरे करीब रहने का हक़ नहीं रखते।तू क्या समझेगा मुझे,
मैं खुद को समझाने में एक उम्र लगा चुकी हूँ।मुझे बदलने की कोशिश मत करना,
मैं जैसी हूँ, वैसी ही बेहतर हूँ।तू मेरे साथ है या नहीं,
मेरी कामयाबी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।मैं वो लड़की हूँ, जो अकेले भी अपनी दुनिया बना सकती है।
मुझे अपने रास्ते खुद चुनने का शौक है,
दूसरों के पीछे चलने का नहीं।मैं वो नहीं जो हर किसी के साथ हो,
मैं अपनी अलग पहचान रखती हूँ।मेरे फैसले मेरे होते हैं,
और मैं अपनी हार खुद संभालती हूँ।मैं चुप रहूँ तो लोग सोचते हैं डर गई,
और बोलूँ तो कह देते हैं अकड़ दिखा रही हूँ।मेरी शख्सियत को कोई मोल नहीं सकता,
मैं वो हूँ जिसे खुदा ने खास बनाया है।अंदाज़ में थोड़ी सी ठंडक है,
पर दिल में हमेशा गर्माहट रखती हूँ।मेरी हर बात में एक अलग ठसक है,
जो मुझसे जले, वो खुद पे हँसे।मैं वो लड़की हूँ जो हारने से नहीं डरती,
क्योंकि मुझे फिर से खड़ा होने का हुनर आता है।सादगी मेरी पहचान है,
और अकड़ मेरी शान है।जो मुझे समझ सके, वही मेरा सच्चा साथी है,
वरना मैं अकेली ही काफी हूँ।मेरे जैसा बनने की कोशिश मत करना,
क्योंकि मैं खुद की एकलौती हूँ।मैं दुनिया की भीड़ का हिस्सा नहीं,
मैं खुद का अलग रास्ता बनाने वाली हूँ।पहचान बड़े लोगों से नहीं
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए।इज़्ज़त बहुत महंगी चीज है,
इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिल्कुल भी ना करें।दिखती हूँ CUTE रहती हूँ MUTE,
फिर भी लोग कहते हैं YOU HAVE SO MUCH ATTITUDEजो सोच लिया वही करती हूँ,
मैं वो लड़की नहीं जो हर किसी पे मरती हूँ।तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है,
क्योंकि मेरी SMILE ही कुछ ज्यादा KILLER है।आप Fashion की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं।बदल गई हूँ मैं, बदल गए हैं मेरे शौक,
नहीं सुनूंगी मैं, तू चाहे जितना भौंक।मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।शरीफ हैं हम, किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है, किसी के बाप से डरते नहीं।थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए,
इश्क़ के Coverage Area से बाहर हूँ।जो सुधर जाएँ वो हम नहीं,
और कोई हमें सुधार दे इतना किसी में दम नहीं।सुन पगले, जहाँ पर तेरा ऐटिटूड खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है।माना मैं कुछ ख़ास नहीं,
लेकिन मेरे जैसी किसी में बात नहीं।मैं अपनी लाइफ में सबको एंट्री देती हूँ,
लड़कियों को जान बनाकर और लड़कों को भाईजान बनाकर।मैं बुरी बनना नहीं चाहती थी,
पर लोगों ने अच्छा रहने ही नहीं दिया।जहर हूँ, परखने की कोशिश मत करना।
माना वो किसी राजा से कम नहीं,
पर वो राजा ही क्या जिसकी रानी हम नहीं।मेरा Attitude मेरी ब्यूटी,
तुम्हारा Attitude मेरी टूटी हुई जूती।Attitude नहीं है मुझमें,
बस जो मेरे साथ जैसा करता है वैसा ही भरता है।अदा तो अपनी फुल कातिल है,
रही बात Attitude की उसमें तो डिग्री हासिल है।सिर्फ नजर का फर्क है जनाब,
किसी को जहर लगते है तो किसी को शहद।वो तो संस्कार नाम की चीज बीच में आ जाती है,
वरना जवाब ऐसे दे सकती हूँ कि दुबारा सवाल ही पैदा ना हो।सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदतें हैं,
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे हैं।Smart मेरा mobile है,
Killer मेरा Style है,
Beautiful मेरी profile है,
क्योंकि Cute मेरी Smile है!!प्यार, इश्क़, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।मैं अपनी मर्ज़ी की मालकिन हूँ,
किसी और की नौकरानी नहीं।मेरी भोली शक्ल पे मत जाईओ,
अगर मैं A For Attitude दिखाने पे आ गई तो तुझे मेरी A For औकात नजर आ जाएगी।Attitude दिखाना मेरी अदा है,
इसीलिए मुझ में हुनर औरों से ज्यादा है।मत पूछो कैसी लगती हूँ मैं,
बहुत तीखी मिर्ची हूँ सीधे दिल पर लगती हूँ मैं।घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते हैं,
मेरी तो स्माइल ही काफी है।हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मैं उसकी हरगिज़ नहीं होती जो हर एक का हो जाये!खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है,
मैं वह कतरा हूँ, समंदर मेरे घर आता है।हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!शाखों से गिर कर टूट जाऊँ मैं वो पत्ता नहीं,
आँधियों से कह दो कि अपनी औकात में रहें!भाड़ में जाए लोग और लोगों की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे, जैसे हम जीना चाहते हैं!इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में, तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है!सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब,
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से!हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!दिल लगाना तो बहुत दूर की बात है,
हम तो किसी को मुँह नहीं लगाते,
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी,
हम हैसियत देख कर सर नहीं झुकाते!चाँद हो या सूरज,
चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर!बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते हैं लोग,
क्योंकि हम राजाओं के सामने झुका नहीं करते!ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से लंबे हैं!हम उनको कुछ नहीं समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं..!!!नाम तो नहीं लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी..!!!जितनी इज्जत करती हूँ उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नहीं हैं किसी के बाप से…!!!बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नहीं हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए,
जो कहे तुम दोनों अभी तक साथ हो..!!!अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते हैं.!!!रिश्ते बेशक कम टिकते हैं हमारे,
क्योंकि हमें हर बात मुँह पर बोलने की आदत है..!!!हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते हैं..!!!जब किस्मत और हालत खराब हो,
तो बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है..!!!चालाकी करो, मगर उसके साथ नहीं,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो..!!!सिस्टम के नीचे नहीं आने का,
सिस्टम को अपने नीचे रखने का…!!!इक वफादार लड़की की निशानी है,
वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत नहीं..!!!ये दुनिया अगर खराब है,
तो जिम कौन सा सुधरे हुए हैं..!!!मोहब्बत का भूत अब उतर चुका है,
अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे..!!!उम्र मत देखिए जनाब,
दम पूरा सिस्टम हिलाने का रखते हैं..!!!घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत हैं, संत नहीं..!!!हम खराब लोगों में एक खूबी है,
हम बुरे वक्त में काम आते हैं..!!!वैसे तो हमारे अंदर attitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर कर देते हैं..!!!तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत बार बार नहीं करते..!!!मेरा दिमाग खराब नहीं है,
मैं बंदी ही खराब हूँ..!!!भगवान आपको हर बला से दूर रखे,
सिवाय मेरे…!!!हम लड़कियां बचपन से ही रानी होती हैं,
हमें तो शादी के लिए दूल्हा भी खरीद के दिया जाता है…!!!अपनी खुशी के मालिक खुद बनो,
यहां दिल दुखाने वाले हजारों हैं..!!!फर्क समझो जनाब,
तुम्हें सरकारी नौकरी चाहिए, और हमें सरकार..!!!एक झटके में माहौल बदलने का दम रखते हैं,
और तुम औकात की बात करते हो..!!!दिमाग में खटक रहे हो, हमसे छुपकर कौन से शहर में बैठोगे,
हम तो लौट आएंगे जमानत पर, मगर तुम अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठोगे..!!!हमें राजनीति मत सिखाओ,
हम बिना पद के पावर में रहते हैं…!!!कफन पहनाकर दफन कर दूंगी अगर,
अगर किसी ने कहा के baby you trust meहम टकराते भी उन्हीं लोगों से हैं,
जो खुद को शेर समझते हैं..!!!अगर मन ही लड़ने का है तो लड़ लेना,
मगर लड़ाई के बाद थाने में मत दौड़ना…!!!मरना तो सभी को है, पर जीतेगी दब गए,
तो जिंदगी बेकार है..!!!अगर अपनी बहन के लिए शेर बन सकते हो,
तो दूसरों की बहन को देखकर कुत्ते मत बनो..!!!नफरत हो गई है अब तुमसे, अब तुम इग्नोर करो या ब्लॉक,
मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता…!!!घमंड किस बात का है जनाब,
तेरे जैसों को मैं महफिल में नचाती हूँ..!!!फड़फड़ाना भूल जाओगे जनाब,
जब पलटवार हमारे अंदाज में होगा..!!!टेलेंट दिखाना अच्छी बात है,
पर उनके सामने नहीं जो उस फील्ड का बाप हो..!!!जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ,
अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ..!!!मित्र खौफ पैदा करने के लिए उम्र नहीं,
जिगर होना चाहिए..!!!मोहब्बत एक नशा है,
और हम नशीली चीजों से दूर हैं..!!!गुमसुम सी जो एक लड़की है दालान पे बैठी
उसका भी कोई हल्का-ए-अहबाब तो होगा
मत मुझसे उलझ यार!!! बस इतना समझ ले
जो खुद को मयस्सर नहीं!!! नायाब तो होगामैं ऐसी शहजादी हूँ जिसे इश्क़ का शौक नहीं
वर्ना बहुत से नवाबजादे दिल में मोहब्बत लिए बैठे हैंमैं तुम्हारे ख्वाब नहीं देखती
क्योंकि मैंने तुम्हें हकीकत में तसव्वुर किया हैमैं रवैयों से वाकिफ लड़की हूँ,
अहम् होने का भ्रम नहीं पालतीशहजादी बन के हुकूमत करने का शौक नहीं
बस इंसानियत से दिलों पे राज करती हूँअनाएं झलकती हैं हमारी आदतों से
बहुत से सिरों का सिर दर्द हैं हमये कब कहती हूँ तुम मेरे गले का हार हो जाओ
वहीं से लौट जाना तुम जहाँ बेज़ार हो जाओवो मेरा रांझा मैं उसकी हीर
बाकी सारी उसकी बहनें और मेरे सारे वीरमुझे देख कर यकीन कर लो
दुनिया वाकई ही प्यारी हैसुनो, जो इतनी गर्मी में भी चाय पीना न छोड़े,
वो, तुम्हें कैसे छोड़ेगीमैं साफ कहती हूँ मैं बदल जाऊँगी
मैं सरेआम कहती हूँ मुझसे उम्मीद न लगाई जाएकि जिनको चाह होती है वो खुद ही क़ैद रहते हैं
वरना मुझे सज़ा देना भी आता दूर रहा करो हर लड़की सेतिलिस्म-ए-मिस्र है मेरे हाथों में
जो मैं बनाऊँ तो चाय को भी जाम कर दूँखुशी देखते हैं न ग़म देखते हैं
फकत तेरी मर्ज़ी को हम देखते हैंतुम कहते हो मैं उदास बातें करती हूँ…
चलो आज ये रस्म तोड़ देती हूँ
तुम खुशियाँ ले आओ
मैं उदासियाँ छोड़ देती हूँ
सुनो……….खुशियाँ जो लाओ तो पूरी लाना
आधी अधूरी तो मैं खुद छोड़ देती हूँऔर मैं वो जिद्दी लड़की हूँ जनाब
जिसे अपनी मन पसंद चीज़ खो कर भी अफसोस नहीं होताऔर मैं खुद से प्रभावित लड़की हूँ
किसी को अपनी जूती की नोक पर भी नहीं रखतीउसने कहा महंगी पड़ेगी मेरी दुश्मनी
मैंने कहा सस्ती तू, मैं लिपस्टिक भी नहीं लगातीदिल लगाने का शौक खत्म
अब सिर्फ आग लगाती हूँजिस बुलंदी की तुम ख्वाहिश रखते हो
शरीकों शहज़ादी अक्सर वहां से उड़ान भरती हैंमेरे साथ मर्दों की चालबाजियों वाला मामला न करना
ऐसा न हो कि मैं तुम्हें औरतों वाला फ़रेब दिखा दूँशरारती सी लड़की हूँ
दिल नहीं, दिमाग खराब करती हूँ।वो रास्ता तर्क करती हूँ
वो मंजिल छोड़ देती हूँ
जहाँ इज़्ज़त नहीं मिलती….
वो महफ़िल छोड़ देती हूँ
मुझे माँगे हुए साये हमेशा
धूप लगते हैं, मैं सूरज के
गले लगती हूँ। बादल छोड़ देती हूँ
तअल्लुक़ यूँ नहीं रखा। कभी रखा, कभी
छोड़ दिया…..मैं जिसे छोड़ूँ उसे मुसलसल
छोड़ देती हूँमुँह पर सच बोलने की आदत है
इसलिए अची-खासी बदतमीज़ हूँ मैंखूबसूरत तो अलग बात है!!!
हम तो मासूम भी इन्तेहा के हैं!!!हम ज़रा बदतमीज़ से हैं जनाब
कम ही किसी को रास आते हैंजो काबिल न हों सिर्फ उन से मुँह मोड़ते हैं हम….
अब….दिल लगाते नहीं सिर्फ तोड़ते हैं हम….मेरी पसंद के मयार को न समझ पाओगे तुम
मुझे तो गुलाब भी काले पसंद हैंहमारा मयार दिल की खूबसूरती है
हम हसीन चेहरों को कुछ नहीं समझतेतमीज से बात कीजिए
इज़्ज़त मुफ़्त में मिलेगीअच्छी किताबें और सच्चे दिल..!
हर किसी की समझ में नहीं आते…!
अपने कबीले की धमकियाँ मुझको न सुनाया कर..
मैं तो पागल हूँ..हवाओं से भी उलझ पड़ती हूँ!मैं इक ज़िद्दी अड़ियल – हद्द दर्जे की बेकार लड़की हूँ
किस ने कहा आपको मुझे अच्छा समझने के लिएताड़-ताड़ मर गया ठरकी,
न इज़्ज़त मिली न लड़कीसारे फसाद मुझ में पाए जाते हैं
अपने तर्ज की अकेली बला हूँ मैंभाड़ में जाये ये मोहब्बत
अपने अलावा किसी के नखरे नहीं उठाये जातेबहुत दुखी हूँ आज
जॉन एलिया होते तो उनके साथ बैठ कर चरस पीतीमुनाफ़िक लोगों से दूर रहती हूँ
हम खुद में खुश रहती हूँ
न इंतज़ार है न बेक़रारी कोई
न किसी पे उम्मीद रखती हूँ
दिल की दिल में रहे तो अच्छा है
तुम अच्छे हो अब नहीं कहती हूँ
सुकून है रात दिन दर्द से
पहले की तरह नहीं सहती हूँ
मौक़ा नहीं देती दिल तोड़ने का अब
न अब आँसू बहते हैंलोगों के दिलों में धड़कना ज़रूरी नहीं होता,
लोगों की आँखों में खटकने का अपना ही मज़ा है।शौक श्रृंगार मुझ को बला का है लेकिन,
तेरी सारी तनख्वाह मेरे सदकात में उड़ जाएगी।चीज़ें वो नहीं होती जो दिखाई देती हैं,
आप मुझे उतना ही जान सकते हैं जितना हम चाहें।खैरियत नहीं पूछती, मगर खबर रखती हूँ,
सुना है वो शख्स मुझ पर नज़र रखता है।जो किसी एक से मुखलिस हों,
वो हर एक के दीवाने नहीं होते।मुनाफ़िक लोगों से दूर रहती हूँ,
हम खुद में खुश रहती हूँ।सर-ए-मंज़र नहीं करते पस-ए-परदा नहीं करते,
किसी चढ़ते हुए सूरज की हम बुराई नहीं किया करते।हमाकत है मोहब्बत में बदन की जस्तजू करना,
ये हमाकत सभी चाहने वाले नहीं करते।हाँ मैं हूँ पागल,
मैं अजीब शहज़ादी हूँ!
मैं मोहब्बत में कैद करने की आदी हूँ!
मैं चाहती हूँ जो मेरा है सिर्फ मेरा रहे!
मैं बार-बार उसे एहसास दिलाती हूँ!
मुझे उससे मोहब्बत है!
लेकिन अब मैंने सीख लिया है!
मोहब्बत कैद नहीं आज़ाद परिंदे की तरह है!
जो परवाज़ कर के भी वहीँ आता है जहाँ उसे मोहब्बत मिले!आँख से आँख मिला कर बात करने की आदी हूँ,
सर झुकाने की उम्मीद मुझसे न कीजियेगा।रब हस्ता हुआ रखे मुझको,
मैं तो हंसने की आदी हूँ।मुँह पर सच बोलने की आदत है,
इसलिए अची-खासी बदतमीज़ हूँ मैं।मैं खुद को खुद में ही मुकम्मल रखती हूँ,
मैं हर शख्स को काबिल-ए-कलाम नहीं समझती।काश ब्लॉक की जगह हलाक वाला ऑप्शन होता,
मैं कितने बंदे फड़का देती।मुझे मालूम था वह शख्स मेरा होगा नहीं,
तो मैंने कह दिया ‘मुझे चाहिए ही नहीं’।तुझे तेरी औकात में लाके छोड़ दूँगी,
आओ, आपको “भाड़” तक छोड़ आऊँ।आप की ज़ात को ज़ेब नहीं देता हम पर तन्कीद करना__!!
मेरे बाबा ने रखा है मुझे शहज़ादी की तरह-
फिर यूं हुआ कि हमने कमज़र्फ लोगों से किनारा कर लिया,
चलो, सादगी ही सही, एक मयार तो है ना
बुनियाद कमजोर है तुम्हारी, मैं झेली नहीं जाऊंगी तुमसे।
परों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है
नस्ल अच्छी हो तो इंसान धोखा नहीं देता
और एक दिन मैं एकदम हर मंज़र से गुम हो जाऊँगी
हम काबिल नफरत लोग हैं
मुक्खतसर यह कि कोई काबिल ही नहीं था हमारी मोहब्बत के
जो लोग आपको खोने की कोशिश कर रहे हों उनकी भरपूर मदद किया करें
औरत के नखरे उठाने से असली मर्द थकता नहीं बल्कि खुश होता है कि कोई है जो उसे इस काबिल समझता है
तन्हाई बेहतर है बेपरवाह लोगों से
किसी को पाने की हसरत न रख,
इस काबिल बन कि लोग तुझे पाने की तमन्ना करेंज़िंदगी शहद की मक्खी की तरह गुज़ारें मिठास रखें,
शहद बाँटें.. और कोई कुछ बोले तो मुँह सजा देंमेरा नाम ही काफी है तेरी महफ़िल में,
हम खुद आ गए तो दीवाने हो जाओगे तुमहम थोड़े जज्बाती हैं _____जनाब,
सर पर चढ़ने वालों को बर्दाश्त नहीं करतेहम क्यों किसी का शोक मनाएं,
जो जाता है भाड़ में जाएमैं खुद एक गुलाब हूँ,
मुझे किसी खुशबू की तमन्ना नहीं हैखुद उन को तमन्ना है मेरी एक नजर की,
जो हुस्न पे अपने बड़े मग़रूर रहते हैंहम सादा लोग हैं,
सिर्फ लिबास काले रखते हैं दिल नहींमेरे दिल से तुम्हें कोई निकाल सके,
ये हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया है।
| पुस्तक का विवरण / Book Details | |
| Book Name | लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी ऑनलाइन पढ़े | Attitude Shayari For Girls PDF Download |
| Category | Best Shayari PDF Books in Hindi |
| Language | हिंदी / Hindi |
| Pages | 64 |
| Quality | Good |
| Size | 486 KB |
| Download Status | Available |
“आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता एक सागर की तरह है, यदि सागर की कुछ बूंदे खराब हैं तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता है।” ‐ मोहनदास गांधी
“You must not lose faith in humanity. Humanity is an ocean; if a few drops of the ocean are dirty, the ocean itself does not become dirty.” ‐ Mohandas Gandhi
हमारे टेलीग्राम चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें












